पक्षियों के लिये परिण्डे एवं पशुओ के लिये कुण्ड लगवा रहा है नगर निगम

बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये साफ-सफाई और सेनिटेशन की जिम्मेदारी संभाल रहा नगर निगम इंसानों के खाने के साथ पशु व पक्षियों के लिये दाने पानी की व्यवस्था भी करवा रहा है। इसी कड़ी में आयुक्त विजयपाल सिंह के निर्देश में शहर में नगर निगम के उद्यानों के बाहर एवं विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा कुण्ड रखवाये जा रहे है ताकि बेजुबान पशुओं के लिये पानी की व्यवस्था हो सके।


उद्यान अधीक्षक रवीन्द्र सिंह को इस कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शहर में 150 से ज्यादा स्थानों पर कुण्ड रखवाये जा चुके है और 200 से ज्यादा स्थानों पर और रखवाये जाने है। इसी प्रकार पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था करने के लिये 1 हजार परिण्डे नगर निगम द्वारा लगवाये जा रहे है। गौरतलब है कि लाॅकडाउन के दौरान पशु-पक्षियों को भी दाने पानी से सम्बन्धित किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये नगर निगम द्वारा यह उपाय किये जा रहे है। इसके साथ ही निगम द्वारा गौवंष के लिये चारे एवं कुत्तों के लिये रोटी की व्यवस्था भी प्रतिदिन की जा रही है। 
आप भी आ सकते है मदद के लिये आगे


कोई भी संस्था या एनजीओ परिण्डों एवं कुण्डों में पानी भरने की जिम्मेदारी लेना चाहती है तो नगर निगम द्वारा उसे परिण्डे एवं कुण्ड उपलब्ध करवाये जायेगे। इसके लिये प्रभारी सीताराम शर्मा  से सम्पर्क किया जा सकता है।


Comments