बिंदास बोल @ जयपुर : 498 स्थानों पर नाकाबंदी व कर्फ्यू की सख्ती से पालना की जा रही है। परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रापथ, करणी विहार, विधाधर नगर, मुहाना, श्यामनगर, ब्रह्मपुरी एवं मालपुरा गेट जयपुर तक के सम्पूर्ण थाना क्षेत्रों के चिन्हित क्षेत्र में कफ्र्यू लागू किया गया है। आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है। शहर में यातायात पुलिस व थानों द्वारा 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है।
💥कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी
कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मौहल्लों, सोशल डिस्टेंसिंग व लोगों की आवाजाही एवं लाॅक डाउन की पूर्णतय पालना के लिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों का लाइव माॅनिटिरिंग अभय कमाण्ड सेन्टर द्वारा की जा रही है ड्रोन कैमरो की रिकाॅडिग के आधार पर लाॅक डाउन का उल्लघ्न करने वाला को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।
अब तक कुल 12,854 वाहन जब्त
जयपुर शहर में लाॅक डाउन के दौरान प्राईवेट एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, आॅटो टैक्सी एवं ई-रिक्षा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 498 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है तथा लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर जयपुर शहर में कुल 384 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्यवाही में कुल 12,854 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किये गये है।
💥लाॅक डाउन का उल्लघंन करने पर अब तक कुल 415 गिरफ्तार
आमजन को जागरुक करने के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने सोमवार को पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जयपुर शहर लाॅक डाउन एवं धारा 144 सी.आर.पी.सी. का उल्लघंन पर विभिन्न प्रकरणों व निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक कुल 415 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
💥रमजान व अक्षय तृतीया के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु घोषित लाॅक डाउन व कर्फ्यू की पालना के संबंध में विभिन्न धर्म गुरूओं के साथ कलेक्टेट में बैठक आयोजित की गयी थी। आयोजित बैठक में धर्म गुरूओं के माध्यम से रमजान एवं अक्षय तृतीया पर लाॅक डाउन की पालना हेतु आमजन से अपील की गयी। धर्म गुरूओं द्वारा रमजान व अक्षय तृतीया के दौरान सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने व कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना की अपील की गयी। धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना या नमाज हेतु एकत्रित होने पर पूर्ण रोक जारी रखने पर सभी पक्ष सहमत हुये।सभी पक्षों द्वारा सामाजिक स्तर पर सोशल मीड़िया के माध्यम से जागरूकता एवं मस्जिदों में अजान के पश्चात् लगातार घोषणा करते रहने का निर्णय लिया गया।
💥‘‘खुद सुरक्षित रहे, दूसरों को रखे सुरक्षित’’ संदेश जारी
जयपुर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के मध्यनजर आम लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। निर्भया स्क्वाॅड द्वारा गश्त निगरानी के साथ-साथ कोरोना वायरस सुरक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। लाॅक डाउन के दौरान कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए अहम सामाजिक दूरी बनाने के उद्देश्य से जयपुर शहर में पुलिस द्वारा लोगांे को जागरूक व पे्ररित किया जाकर ैवबपंस क्पेजंदबपदह की सुनिश्चिता की जा रही है। पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क तथा सैनेटाईजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये गये है।। कार्यालय, थानों व पुलिस लाईन परिसर का नियमित रूप सेनेटाईजर किया जा रहा है। पुलिस आयुक्तालय एवं पुलिस लाईन में थर्मल इमेजर से स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है ताकि संक्रमित व्यक्तियों को रोका जा सके। सभी पुलिसकर्मियों को डयूटी के दौरान मास्क पहनने और सेनेटाईजर का उपयोग करने तथा डयूटी के दौरान एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
Comments