बिंदास बोल @ जयपुर : सिविल लाइंस (चौमू हाऊस सर्किल) में रहने वाले एक सीनियर सिटीजन दंपति (आयु 85-83 वर्ष ) लाॅकडाऊन के दौरान अपने घर काम करने वाली महिला के नहीं आने से परेशान थे । वे केवल महिला को काम के लिए बुलाकर अपने यहाँ ही रखना चाह रहे थे। साथ ही लाॅकडाऊन के दौरान वह लगभग सवा महीने से अपने घर पर रह रही थी तो उसका जनरल चैकअप करवाकर ही बुलाना चाह रहे थे। जिसके लिए उन्होंने एसीपी सोडाला राम गोपाल शर्मा को आग्रह किया। शर्मा के निर्देश पर एसआई भरत सिंह थाना सोडाला ने सोडाला मेहनत नगर निवासी काम करने वाली इस महिला को न केवल दंपति के यहाँ अपनी सरकारी गाङी से छुड़वाया बल्कि इससे पहले राजभवन डिस्पैंसरी में महिला नौकरानी का जनरल चैकअप भी करवाया।
Comments