थाना श्याम नगर के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू

💥सोमवार से शहर में 498 स्थानों पर नाकाबंदी


💥लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर 367 अनाधिकृत वाहन, अब तक कुल 12,015 वाहन जब्त


बिंदास बोल @ जयपुर : चारदीवारी परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रापथ, करणी विहार, विधाधर नगर, मुहाना मे कर्फ्यू जारी है। इसके साथ ही 19 अप्रेल, रविवार को पुलिस थाना श्याम नगर क्षेत्र में पद्मावती पार्क, वृंदावन अपार्टमेंट प्लाट नम्बर 104, लेन नम्बर-06 पदमावती काॅलोनी से प्लाट नम्बर 165 व रिद्वि-सिद्वि अपार्टमेंन्ट तक के सम्पूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है। आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है।


💥सोमवार से शहर में 498 स्थानों पर नाकाबंदी


20 अप्रैल, सोमवार से शहर में 498 स्थानों पर यातायत पुलिस व थानों द्वारा नाकाबंदी की जावेगी। इस दौरान वाहनो कें निरीक्षण के पश्चात् ही अनुमति दी जावेगी। (इस संबंध में विस्तृत विवरण संलग्न है।)


चैकिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की सख्ती से पालना की जावेगी जिससे यातायात का दबाव नही हो और कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें। कफ्र्यू क्षेत्र में वर्तमान पाबंदी ही सख्ती से जारी रहेगी।
💥ड्रोन कैमरों से निगरानी


कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मौहल्लों, सोशल डिस्टेंसिंग व लोगों की आवाजाही एवं लाॅक डाउन की पूर्णतय पालना के लिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों का लाइव माॅनिटिरिंग अभय कमाण्ड सेन्टर द्वारा की जा रही है। ड्रोन कैमरो की रिकाॅडिग के आधार पर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।
💥लाॅक डाउन उल्लंघन पर अब तक कुल 12,015 वाहन जब्त


जयपुर शहर में लाॅक डाउन घोषणा के बाद से प्राईवेट एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, आटो टैक्सी एवं ई-रिक्षा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 262 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है तथा लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर जयपुर शहर में कुल 367 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्यवाही में कुल 12,015 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किये गये है।
💥धारा 144 का उल्लघंन करने पर अब तक कुल 332 गिरफ्तार


आमजन को जागरुक करने के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर को पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जयपुर शहर लाॅक डाउन व धारा 144 सी.आर.पी.सी. का उल्लघंन पर अब कुल 332 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
💥लाॅक डाउन के दौरान Disaster Management Act 2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज
एक्ट, 1957, कालाबाजारी व आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकाने खोलने के संबंध एवं लाॅक डाउन उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक कुल 83 प्रकरण दर्ज किये गये। इस संबंध में उल्लघंन की स्थिति में निरतंर कार्यवाही जारी रहेगी।
💥सोशल मीडिया सैल व साईबर ब्रांच


जयपुर शहर में सोशल मीड़िया के माध्यम कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सैल व साईबर ब्रांच कार्यवाही करेंगी। कोरोना के संक्रमण के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह व दुष्प्रचार रोकने के लिए कमिश्नरेट में सोशल मीड़िया प्रकोष्ठ 24/ 7 कार्यरत है, जिसमें साईबर सैल, तकनीकी शाखा, अभय कमाण्ड एवं फील्ड के अधिकारी व कर्मचारियों को निरंतर कार्य रहे है, जो कोरोना के प्रति सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे हुये है। तकनीक शाखा द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस कर वायरस की चैन तोड़ने की कवायद की जा रही है। कोरोनो के संबंध में सोशल मीड़िया पर अफवाह फैलाने के संबंध में अब तक 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।


💥क्वांरटाईन सेन्टर


कोरोना वायरस संक्रमति व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री एवं सम्पर्क में आये हुये व्यक्तियों को 12 क्वारांटाईन केन्द्रो में रखा गया है। सभी क्वारांटाईन केन्द्रों पर व कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जारी प्रोटोकाॅल की पालना हेतु राउण्ड दा क्लाॅक पुलिस बल नियोजित किया गया है। उक्त पुलिस बल क्वारंटाईन केन्द्र परिसर मे ही रहेगा तथा पुलिस बल का क्वारांटाईन केन्द्रो से घर/थाना पर आना जाना पूर्णतया निषेध रहेगा। सभी क्वारांटाईन केन्द्रो पर पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने एव सेनेटाईजर उपलब्ध करवाये गये। केन्द्रो पर आर.ए.सी पुलिस बल भी तैनात की गयी है। उक्त व्यवस्था की सम्पूर्ण निगरानी पुलिस उपायुक्त, मेट्रो द्वारा की जा रही है।
‘💥‘शेल्टर होम’’ जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलो व राज्यों से आ रहे दिहाडी मजदूरों के ठहरने एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्र में शेल्टर होम स्थापित किये गये है। शेल्टर होम में बाहरी राज्यों/जिलों से पलायन कर आ रहे 1675 मजदूरों को ठहराया गया हैं। जिसमें राज्य के 261 व विभिन्न राज्यों के 1414 लोगों को व्यवस्था की गयी है। शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाकर निरतंर गश्त एवं निगरानी जारी है, जिससे लोगों का पलायन रोका जा सकें।
💥जागरूकता संदेश व सोशल डिस्टेंसिंग


‘‘खुद सुरक्षित रहे, दूसरों को रखे सुरक्षित’’ जयपुर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के मध्यनजर आम लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। निर्भया स्क्वाॅड द्वारा गश्त निगरानी के साथ-साथ कोरोना वायरस सुरक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। लाॅक डाउन के दौरान कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए अहम सामाजिक दूरी बनाने के उद्देश्य से जयपुर शहर में पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक व प्रेरित किया जाकर की सुनिश्चिता की जा रही है।

 


Comments