अनूठी पहल : लोकडाउन मे जन्मे बच्चो की माताओ के साथ मनाया मातृत्व दिवस

💥जयपुर पुलिस की मातृशक्ति 'निर्भया स्क्वाड टीम ने कर्फ्यू क्षेत्रो मे नवजात बच्चो की माताओ को बाँटे कपडे व खिलौने
💥एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे "माँ तुझे सलाम" के नारे लगाकर सभी माताओ को दी बधाई
बिंदास बोल @ जयपुर : महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए गठित की गई जयपुर पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मी हर परिस्थितियों का सामना करने में पूरी तरह से दक्ष हैं। निर्भया स्क्वाड टीम में कुछ ऐसी महिला पुलिसकर्मी भी हैं, जिनके 7 से 8 माह के बच्चे हैं और मां का पूरा दायित्व निभाने के साथ साथ शहर की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का भी बखूबी से निर्वाह कर रही है। इसी कड़ी  मे मातृत्व दिवस के अवसर पर निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम की ने अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए कर्फ्यू व लॉक डाउन में जन्मे बच्चों के घर जाकर उनकी माताओं की कुशलक्षेम पुछकर उन्हे बधाईयां भी दी। इस मौके पर निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे कर्फ्यू  क्षेत्रो मे मोटरसाईकिल पर रंग बिरंगे गुब्बारो के साथ माँ तुझे सलाम के नारो की गूँज मे फ्लेग मार्च किया गया । साथ ही 
कोरोना कहर के बीच जन्मे नवजात बच्चो की माताओ को कपडे, नजरे, खिलौने व उपहार बाँटे। इस मौके पर सुनीता मीना ने बताया कि कर्फ्यू व लोकडाऊन के दौरान जिन महिलाओं ने विषम परिस्थितियों में बच्चे को जन्म देकर मातृत्व सुख की अनुभूति प्राप्त की है और लोक डाऊन के चलते इस सुखद अनुभूति को अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ शेयर नहीं कर सकी। ऐसी सभी माताओ को खुशिया देने के लिये निर्भया स्क्वाड टीम ने उनके साथ मातृत्व दिवस मनाया है। इस दौरान निर्भया स्क्वाड टीम  चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाईन से रवाना होकर भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर, छोटी बड़ी चोपड़ व रामगंज सहित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में फ्लेग मार्च करते हुए नवजात बच्चो की माताओं को शुभकामनाएं देकर उपहार बाँटे । जैसे ही फ्लैग मार्च करती हुए महिला पुलिस की टीमें जब नवजात बच्चो के घरों तक पहुंची। तब नवजात बच्चों के परिवार व मोहल्ले में रहने वाले लोग हैरान रह गए। जैसे ही तख्तियों पर लिखे मदर्स डे सेलिब्रेशन और रंग बिरंगे बैलून के साथ महिला पुलिस टीम ने नवजात शिशुओं की माताओं को बधाई दी तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इन नवजात शिशुओं की माताओं का कहना था कि वे मदर्स डे पर जयपुर पुलिस की महिला टीम व सुनीता मीना के इस सेलीब्रेशन को कभी भूल नहीं सकेंगी।


इस मौके पर माणकचौक थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राठौड़ व पुलिस मित्र टीम भी निर्भया स्क्वाड टीम के साथ मौजुद थी ।


Comments