चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने ईदउलफितर की नमाज़ के ताल्लुक़ से आवाम के नाम दिया अहम बयान


बिंदास बोल @ जयपुर : चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने ईदउल फितर से पहले ईद की नमाज़ के सिलसिले में एक जरूरी एलान किया। जिसके अनुसार पिछले दो माह से चला आ रहा नमाज और इबादताओं का सिलसिला आगे भी अपने घरों में जारी रहेगा। खालिद उस्मानी ने कहा कोविड-19 से लड़ने के लिए और उस पर जीत हासिल करने के लिए अपने घरों में रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा ईद व अन्य नमाजे और इबादत आप अपने घर पर रहकर ही करें। सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। अपने आप को और अपने घरों को सैनिटाइज करें । मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सेंट्रल हिलाल कमिटी के चेयरमैन खालिद उस्मानी ने लोगों से अपील की है वह अपने घरों में रहकर चांद देखें और किसी को चांद नजर आता है तो उसके संबंध में उसकी सूचना सेंट्रल हिलाल कमेटी तक पहुंचाएं ताकि ईद के चांद का फैसला सामूहिक रूप से लिया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर सभी मुस्लिम भाइयों को संयम बरतने की अपील की है ।


Comments