डोर टू डोर आर्गेनिक सब्जियो के लिये "सेवा-जयपुर" शुरू


💥एक दिन पहले आर्डर watsapp करने पर अगले दिन सेनेटाईज वाहन द्वारा सब्जिया पहुंच जाती है आपके घर


बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना कहर के चलते लगातार लोकडाऊन के कारण व्यवसायियो की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। धारा 144 के चलते व कोरोना संक्रमण के फैलने के डर से इवेंट पूर्णतया बन्द हो चुके है। ऐसी विषम परिस्थितियो मे भी जयपुर के इवेंट ऑर्गनाइजर गुंजन सिंघल और विनीत जैन ने अपने सकारात्मक विचार को जगाये रखा। इस संकट काल मे भी गुंजन सिंघल और विनीत जैन ने ईवेंट मैनेजमेंट में काम आने वाले अपने फाल्तू खडे वाहन को मॉडिफाई कर नया रूप दिया और शुरू  की सेवा जयपुर । जिसके तहत डोर टू डोर स्वच्छ सब्जिया पहूचाने की सेवा दी जाती है।  बिंदास बोल से खास बातचीत मे गुंजन ने बताया, कि इन वाहनो के जरिए ऐसा क्या किया जाए है जो कोरोना काल में लोगों की सबसे ज्यादा जरूरत का हो ? उस जरूरत की पूर्ति कैसे की जा सकती है? घर में बंद व्यक्ति कैसे उसका फायदा ले सकता है? इस तरह के तमाम विचार जेहन में आ रहे थे । उत्तर  खोजते-खोजते एक ही विचार उठा कि जयपुर की जनता की सेवा करते हुए आर्थिक संकट को कैसे सामान्य करे। फिर सोचा कि रोजमर्रा की जरुरत के समानो मे हर परिवार मे सब्जी व फलो की अहमियत होती है। तब विचार आया कि मोडिफाई  सैनेटाइज वाहनो द्वारा जयपुर की जनता को डोर टू डोर सब्जी वितरित की जाए ताकि जनता सब्जी मण्डी की भीड मे जाने से बच सके और हैल्थी सब्जियो का सेवन कर कोरोना से भी बच सके। इसी कड़ी मे सेवा जयपुर की शुरु की गई ।  
विनीत जैन ने बताया कि हमने इस सेवा मे पूर्ण रूप से स्वच्छ आर्गेनिक सब्जिया शामिल की है जो चौमूं के किसान से और आर्गेनिक फार्म से मँगाई जाती है। एक किसान से एक उपभोक्ता तक सब्जी ले जाने वाला व्यक्ति पूरी तरहा सेनिटाइज होता है ताकि सब्जिया कोरोना वायरस से मुक्त रहे। आज के ऑर्डर की सप्लाई अगले दिन नियत समयांतराल में। "सेवा जयपुर" के द्वारा सब्जी ही नहीं, घर की हर जरूरत की चीजें भी शुरू की गई है । मास्क, सेनेटाइजर, आटा, सूझी, मैदा, दाल, चावल और तमाम वे सब जो रोज की जरूरत हैं या यों कहें कि लंबे लॉक डाउन के बाद उनकी कमी घराें में अखरने लगी थी। 


💥बडे-बड़े व्यपारिक संस्थाए भी हुई एसोसिएट


गुंजन व विनीत ने बताया कि "सेवा-जयपुर" ने दो दिन में एक गाड़ी से शुरुआत की। फिर रोज एक गाड़ी हुई। फिर तीन गाड़ियों को लगाना पड़ा। फिर राउंड बढ़ते गए । बस अब तो लगता है यह बड़ा अवसर है। त्रासदी काल में बिजनेस के साथ साथ से लोगो को सुरक्षित सब्जियो की सेवा देने का मानस बना लिया है। विनीत जैन ने बताया कि हम जयपुर के हर परिवार को स्वच्छ, बढ़िया बेहतर कीमत पर उनके घर के दरवाजे तक सब्जिया, फल व किराना पहुंचना चाहते है, ताकि जनता सुरक्षित रह सके। आज हमारी इस मुहीम से जयपुर के बडे-बड़े व्यपारिक संस्थाए एसोसिएट होकर जयपुर की सेवा करने को तैयार है ।


Comments