💥परकोटे क्षेत्र मे सुनीता मीना के नेतृत्व मे निकाला मोटर साइकिल फ्लेग मार्च 💥निर्भया स्क्वाड टीम ने पब्लिक एन्ड्रेस सिस्टम के जरिए जारी किया ईद मुबारक का संदेश
बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना कहर के बीच पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड टीम निडरता व निस्वार्थ भावना के साथ नायाब तरीके से निसंकोच जयपुर वासियो की सहायता व सुरक्षा के लिये लगातार अपनी सेवाएं दे रही है। इसके आलावा कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में जयपुर वासियो को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा गली-गली व घर-घर जाकर लगातार जागरूक करने का कार्य भी कर रही है। साथ ही निर्भया स्क्वाड टीम का कर्फ्यू क्षेत्रो मे अप्रेल माह से लगातार पुलिस शक्ति का प्रदर्शन करते हुए 12 घंटे का मोटर साइकिल फ्लैग मार्च भी जारी है।
निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता ने बताया कि टीम मे करीब 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल है, जो खास तौर से बुजुर्गो, महिलाओ, बच्चो, जरुरतमंद व बेसहारा लोगो की सहायता व सुरक्षा के लिये ही कार्य करती है। सुनीता मीना ने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम जहा ऐसे बुजुर्ग जो बिना परिवार के अकेले जीवन-यापन कर रहे हैं उनकी देखभाल का जिम्मा उठा रही है, वही कर्फ्यू क्षेत्रों में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन भी बांट रही है तो कही जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट व राशन वितरित करने मे लगातार अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होने बताया कि खास तौर से कर्फ्यू क्षेत्रो मे रहने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए निर्भया स्क्वाड वरदान साबित हुई है। गर्भवती महिलाओं की समस्या का समाधान करते हुए उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर रही है।
इसके अलावा कोरोना काल में एक सच्चे साथी की भूमिका निभाते हुए जयपुर वासियों के साथ त्योहारों को भी सेलिब्रेट करती ताकि सरकारी दिशा-निर्देशों के चलते लोगो मे त्योहारों के प्रति उत्साह बरकरार रह सके और सरकारी नियमों की पालना करते हुए त्योहार उल्लास पूर्वक मनाया सकें ।
इसी कड़ी में उन्होंने महिलाओं को ऑनलाइन गणगौर के लिए जागरूक किया तो वही नारी शक्ति का रूप दिखाकर दुर्गा अष्टमी व नवमी पर 12 घटे के मोटर साइकिल फ्लैग मार्च की शुरुआत की। रामनवमी व महावीर जयंती पर भी विशेष अभियान के तहत लोगों को स्लोगन के जरिए जागरूक किया। बैसाखी पर सिख समाज के बीच जाकर सड़क पर ढोलकी के साथ लोकगीत गया। वहीं लोगों ने निर्भया स्क्वाड का हौसला बढ़ाने के लिये घरों की छतों पर थालियां व घंटी बजाकर वैशाखी मनाई। इसके अलावा महिला पुलिस टीम ने मदर्स डे पर कर्फ्यू क्षेत्रों में जाकर नवजात बच्चों की माताओं के साथ मदर्स डे मनाते हुए नवजात बच्चों को नजराने भेट किए।
ईद के मौके पर निर्भया स्क्वाड टीम ने बच्चो को दी ईदी
पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में ईद के मौके पर फ्लैग मार्च किया। निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि 40 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 80 महिला पुलिसकर्मियों ने ईद मुबारक के स्लोगनों के साथ चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाईन से रवाना होकर परकोटे के कर्फ्यूग्रस्त इलाके तक फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से ईद मुबारक का शुभकामना संदेश भी दिया। उन्होंने ईद मुबारक के इस मौके पर आपस में गले नहीं लगने, आपस में हाथ नहीं मिलाने एवं आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के बारे में जागरूक किया।
इसके अलावा निर्भया स्क्वॉड टीम की ओर से कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों को ईदी के रूप में चॉकलेट, कपड़े व खिलौने भी दिये । उन्होंने विश्वास दिलाया कि निर्भया टीम पूर्ण रूप से आपके साथ है। आप घरों में रहें। सजग, सतर्क एवं सुरक्षित रहिये। घरों में भी सामाजिक दूरी बनाए रखें, लॉक डाउन व सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई एडवाईजरी की पालना करें । आपको कोई परेशानी हो तो पुलिस हेल्पलाइन 1090 या 112 डायल करें।
वही इस मौके पर मुस्लिम समाज ने भी निर्भया स्क्वाड टीम का हौसला बढ़ाने के लिये फ्लेग मार्च पर पुष्प वर्षा की व नोडल अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
Comments