बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान सहित्य अकादमी, कला सँस्कृति, सहित्य एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार की ओर से कल 27 मई को प्रातः 12.30 बजे "जवाहर लाल नेहरु और भारत संकल्पना" विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा आयोजित की जायेगी। जिसमे प्रो. राजीव गुप्ता एवं डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव वार्ताकार होंगे।
Comments