जयपुर मे 40 थाना क्षेत्रों के 70 चिन्हित स्थानों मे पूर्ण व आंशिक कर्फ्यू लागू


💥थाना महेश नगर व ब्रह्मम्पुरी के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू


💥राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही


💥निषेधाज्ञा उल्लंघन, विभिन्न प्रकरणो एवं निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 516 प्रकरण दर्ज व 1193 व्यक्ति गिरफ्तार


💥लाॅक डाउन उल्लंघन पर 21 अनाधिकृत वाहन जब्त एंव अब तक कुल 17,074 वाहन जब्त।


बिंदास बोल @ जयपुर, 30 मई : परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खो-नागोरियान, मोती डूगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, लालकोठी, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाडा, सदर, सोड़ाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, ज्योति नगर, श्याम नगर, महेश नगर, मुहाना व चाकसू के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है। 30 मई को पुलिस थाना महेश नगर में अग्रसेन नगर व रूपनगर द्वितीय और थाना बह्मम्पुरी में जगदीश काॅलोनी का उतरी भाग, कैलाशपुरी का दक्षिणी भाग व पूर्वी भाग आमेर रोड, कैलाशपुरा का शमशान घाट, हनुमान वाटिका, पिंकसिटी रेस्टोरेन्ट व मुकेश रावत के सामने वाली गली के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है। जयपुर शहर में 40 थाना क्षेत्रों में पूर्ण व आंशिक कफ्र्यू लगाया गया है। जयपुर शहर के विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्रों के 70 चिन्हित स्थानों मे पूर्ण/आंशिक कफ्र्यू लागू किया गया है। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।


💥राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जयपुर शहर में लाॅकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 1111 कार्यवाही की जाकर जुर्माना राशि 2,96,500/-रूपये वसूल किये गये है।


💥 निषेधाज्ञा उल्लंघन, विभिन्न प्रकरणो एवं निरोधात्मक में अब तक 1193 व्यक्ति गिरफ्तार 


जयपुर शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद 30 मई को विभिन्न प्रकरणों व निरोधात्मक कार्यवाही में 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लाॅकडाउन का उल्लघंन करने पर अब तक कुल 1193 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।


💥लाॅक डाउन उल्लंघन पर अब तक 516 आपराधिक प्रकरण दर्ज


लाॅकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट, 1957, काला बाजारी व आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं लाॅक डाउन उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक कुल 516 प्रकरण दर्ज किये गये।


💥21 वाहन जब्त


जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के विरूद्ध लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर आज कुल 21 वाहनों को जब्त किया गया। शहर में लाॅक डाउन पर 17,074 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किये गये है।


💥ड्रोन से निगरानी


कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मौहल्लों में लाॅक डाउन की पूर्णतया पालना के लिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन के जरिये सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।


💥काॅन्टेक्ट ट्रेसिग सैल


कोरोना वायरस (कोविड-19) के पुष्ट/संदिग्ध मामलो में सम्पर्क में आए सभी लोगों की पहचान व फस्र्ट काॅन्टेक्ट को चिन्हित किया जाकर काॅन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सम्पर्कों का डाटा तैयार कर मेडिकल टीमों से समन्वय कर कोरोना श्रृखला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


💥निगरानी में क्वारांटाईन सेन्टर एवं शेल्टर होम


कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री एवं सम्पर्क में आये हुये व्यक्तियों को 08 क्वारांटाईन केन्द्रो में रखा गया है।


जयपुर शहर में स्थापित शेल्टर होम में बाहरी राज्यों/जिलों से पलायन कर आ रहे 165 मजदूरों को ठहराया गया हैं। जिसमें विभिन्न राज्यों के 165 लोगों को व्यवस्था की गयी है। क्वारांटाईन सेन्टर एवं शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया।


Comments