जयपुर पुलिस की नई पहल "द डिजीटल पार्किंग एप्प’’ के जरिए किया जा सकेगा भुगतान

अब क्यू आर कोड़ स्केन कर पार्किंग स्थल पर कर सकेंगे भुगतान


बिंदास बोल @ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये आमजन द डिजीटल पार्किंग एप्प के क्यू आर कोड को स्केन कर पार्किग स्थल पर भुगतान कर सकेंगे। लाम्बा ने बताया कि डिजीटल क्यू आर कोड़ से भुगतान करने का उद्देशय कोरोना के संक्रमण पर प्रभावी रूप से रोक लगाना है। इससे विशेषतः अस्पतालों की पार्किंग एवं सामान्य स्थलों की पार्किंग में सामाजिक दूरी बनाये रखने में मदद मिलेगी। पार्किंग की राशी का भुगतान भी खाते से ऑन लाइन किया जा सकेगा। जो पार्किंग निःशुल्क है वहां भी क्यू आर कोड के माध्यम से ही वाहन पार्क हो सकेंगे। इससे पार्किंग में आने-जाने वाले वाहनों को रिकार्ड भी डिजीटल रूप से सुरक्षित रहेगा। जिन पार्किंग धारकों के पास डिजीटल क्यू आर कोड़ नहीं है वे ‘‘द डिजीटल पार्किंग एप्प’’ से अपना डिजीटल क्यू आर कोड़ प्राप्त कर सकते है।  


💥उपयोग मे लेने की विधि


(1) गगूल एप्प स्टोर या आई ओ एस (एप्पल फोन के लिये) स्टोर से ‘‘द डिजीटल पार्किंग एप्प’’ सर्च कर डाउनलोड करें। इसमे ‘‘माई पास’’ पर जाकर अपना व्हीकल रजिस्टर्ड करें और पार्किंग भुगतान के लिये ‘‘पास बुक’’ आॅपशन पर जाकर ‘‘एड मनी’’ पर जाकर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नटे बेकिंग, पेटीएम और फोन पे के माध्यम से भुगतान राशि लोड कर लें।


(2) या दिये गये क्यू आर कोड को स्केन करके सीधे ही चित्र के रूप में एप्प को डाउनलोड कर सकते है। 


💥क्यू आर कोड को उपयोग मे लेने की प्रक्रिया 


पार्किंग में जाने से पहले स्केन क्यू आर कोड को ओपन कर वहां लगे हुये क्यू आर कोड को स्केन करने के बाद अपने व्हीकल को सलेक्ट करें। pay now के ऑपशन से पार्किंग की राशि का भुगतान कर दें। आपको पार्किंग का कन्फर्मेशन मैसेज भी प्राप्त होगा। पार्किंग स्थल धारक यह सुनिश्चित करेंगे कि वाहन का रिकार्ड डिजीटल के माध्यम से प्राप्त हो गया है। सुविधा के लिये प्रतिदिन आने वाले वाहनों की सूची भी अलग से प्रदर्षित होगी।  



इस एप्प के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.thedigitalparking.com एवं हेल्प लाइन नम्बर 7410906906 पर सहायता प्राप्त कर सकते है। इस एप्प के माध्यम से लावारिस व संदिग्ध वाहनों की फोटो खींचकर पुलिस को सूचित कर सकते है।


Comments