क्षितिज श्रीवास्तव ने ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

बिंदास बोल @ जयपुर : बेलारूस में आयोजित अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन कराटे प्रतियोगिता में गुलाब उद्यान कराटे क्लब के स्टार खिलाड़ी क्षितिज श्रीवास्तव ने कांस्य पदक जीतकर पूरे राज्य और देश का नाम रोशन किया है। क्षितिज के गुरु एवं गुलाब उद्यान कराटे क्लब के तकनीकी कोच शिहान दिनेश डाबी ने बताया कि क्षितिज बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं



लॉक डाउन के दौरान भी वह लगातार उनसे ऑनलाइन प्रक्षिक्षण लेता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप उसने बेलारूस में आई एस के ओ द्वारा आयोजित प्रथम अंतरास्ट्रीय ऑनलाइन कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। अबतक 11 वर्षिय नन्हे से क्षितिज श्रीवास्तव ने 45 से अधिक पदक विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीते हैं।


Comments