बिदास बोल @ जयपुर : पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड टीम कोरोना कहर के बीच कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए बिना पास के तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध करवाने और उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाने में हर संभव मदद कर रही है। इसके लिए महिला पुलिस की टीम ने एक सप्ताह में जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों मे की करीब डेढ़ हजार गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण किया। साथ ही घर घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पुछकर उनकी समस्याए जानी और उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के आंकड़े जुटाने के लिए शुरुआत मे उन्होंने पीएचसी, सीएचसी, महिला एवं बाल विकास की आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली। फिर निर्भया स्क्वाड टीम ने डोर-टू-डोर जाकर गर्भवती महिलाओं की समस्याए जानी व उनके परिजनों से बातचीत की।
सुनीता मीना ने बताया की उनकी टीम बिना पास के गर्भवती महिलाओ को अस्पताल जाने की विशेष अनुमति दिलवाती हैं, ताकि उन्हे समय पर इलाज मिल सके और महिला व उसका बच्चा स्वस्थ्य व सुरक्षित रह सके। इसके अलावा जिन महिलाओ के लेबर पेन शुरू हुए उनकी भी हर सम्भव मदद कर रही है। उनके लिये तुरंत एम्बुलेंस मुहैया करवा कर उन्हे अस्पताल पहुचाने का कार्य भी कर रही है।
Comments