बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना कहर के बीच जयपुर पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाड टीम की ओर से कर्फ्यू क्षेत्रो मे लगातार रोजाना फ्लेग मार्च किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज शनिवार 16 मई को नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस गश्त दल का शाम 5 बजे एम आई रोड पर मोटरसाइकिल फ्लेग मार्च किया जायेगा। जिसमे महिला गश्त दल नारी शक्ति व पुलिस शक्ति का प्रदर्शन करते हुए आम जनता से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसींग का पालन करने, कर्फ्यू व लोकडाऊन के दिशा निर्देशो का पालन करने की अपील करेंगी। इस अवसर पर श्री अमरापुर स्थान के व्यस्थापक सन्त नंदलाल ने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम का हौसला बढ़ाने के लिये सिंधी समाज की ओर से श्री अमरापुर स्थान पर मोटर साइकिल फ्लेग मार्च का पुष्प वर्षा के साथ अभिनन्दन किया जायेगा। उन्होने कहा कि जयपुर की महिलाओ व बुजुर्गो की सुरक्षा के लिये निर्भया स्क्वाड टीम ने जो सराहनीय कार्य किये है, जैसे गर्भवती महिलाओ की सुरक्षा, बृद्धा आश्रम मे रहने वाले बुजुर्गो की सुरक्षा, लोक डाऊन के चलते नवजात बच्चो की माताओ का सेलेब्रेशन, बेसहारा व भूखे लोगो को भोजन उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास कर रही है, ये मानवता का बेहद उत्कृष्ट उदाहरण है। इनकी सेवाओ के लिये नोडल अधिकारी सुनीता मीना व निर्भया स्क्वाड टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा।
Comments