बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान पुलिस ना केवल सड़क पर क़ोरोना के खिलाफ जंग मे अपनी अहम भूमिका निभा रही है बल्कि अपने लहूँ का एक एक कतरा आम जन के जीवन को बचाने के लिये भी दान कर रही है ।
जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना माणक चौक के दो शेर आरक्षक रामचरण ओर दीपक जो क़ोरोना से संक्रमित होने के वावजूद बिल्कुल नहीं घबराए। कुछ ही दिन में सही होकर वापस अपनी डयुटी पर लौट आए । जब SMS के डॉक्टर ने मुझसे सम्पर्क किया ओर पूछा आपके जवान जो पॉज़िटिव आए थे अब बिल्कुल सही है । क्या अपना प्लाज़्मा अस्पताल आकर डोनेट करेंगे ।जब मैंने दीपक और रामचरण से प्लाज़्मा डोनेट करने कि बात की तो उन्होंने ख़ुशी ख़ुशी हाँ कर दी । आज दोनों ने SMS में अपना प्लाज़्मा डोनेट किया तो राजस्थान पुलिस का नाम ऊँचा किया । राजस्थान पुलिस को गर्व है ऐसे जवानों पर ।
Comments