बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना काल मे चोरो का कहर भी लगातार देेेखने को मिल रहा है। लेेकीन पुुलिस अपना कर्त्तव्य बखूबी निभा रही है। यातायात पुलिस के जवानों की सतर्कता से पकड़ा गया एक वाहन चोर। एस एम एस हॉस्पिटल के सामने की है घटना। हेड कांस्टेबल सरदार सिंह, महावीर सिंह, कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह व जितेंद्र कुमार एस एम एस हॉस्पिटल पर तैनात थे। एसएमएस हॉस्पिटल के पीछे से एक एक्टिवा सुबह चोरी हुई थी । एस एम एस के सामने मेडिकल से दवाई लेने आए एक्टिवा स्वामी को दिखी एक्टिवा। यातायात पुलिस की मुस्तैदी से हुई सहूलियत।यातायात पुलिस कर्मियों के सहयोग से पकड़ा गया वाहन चोर। वाहन चोर को मोती डूंगरी थाने के चेतक को किया सुपुर्द।
Comments