"अपना मोबाईल अपने हाथ, जयपुर कमिष्नरेट के साथ‘ के तहत पुलिस ने गुमशुदगी मोबाइल उनके धारको को लौटाए

जयपुर में गत तीन साल के करोडो की कीमत के गुमशुदगी मोबाईल बरामद।💥लाॅकडाउन में आयुक्तालय स्पेशल टीम (सी.एस.टी.) द्वारा 1432 स्मार्टफोन किये बरामद



💥गठित टीमें 3 माह से कर रही थी तकनीकी साधनो से मोबाईल ट्रेसिंग



https://youtu.be/mRiACb_uHPo


बिंदास बोल@जयपुर, 24 जून : पुलिस आयुक्त जयपुर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र के थानों में आमजन के मोबाईल गुमशुदगी के प्रकरणो में ‘‘अपना मोबाईल अपने हाथ, जयपुर कमिष्नरेट के साथ‘‘ कार्य योजना बनाकर उनकी ट्रैसिंग कर मोबाईल धारको को सुपुर्द करने हेतु अशोक कुमार गुप्ता, अति. पुलिस आयुक्त, प्रथम व योगेश यादव, पुलिस उपायुक्त (अपराध) एवं समस्त उपायुक्तगण उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पष्चिम के निकट सुपरविजन में विशेष टास्क दिया गया। आयुक्तालय जयपुर से विमल सिंह अति. पुलिस उपायुक्त, के


निर्देशन में तीन टीमें पुलिस निरीक्षक लखन सिंह खटाणा, सुरेन्द्र यादव, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह एवं सउनि राजेश कुमार के नेतृत्व में कमिष्नरेट स्पेशल टीम (सी.एस.टी.) की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर व तकनिकी शाखा, आयुक्तालय जयपुर द्वारा गत 03 माह में जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र के विभिन्न थानों में परिवादियों के मोबाईल गुमशुदगी के गत तीन साल की अवधि के मिसींग मोबाईल डाटा संकलित किये गये। मोबाईल जो तत्समय उपयोग में नहीं लिये जाने के कारण ट्रैस नहीं किये जा सके थे। जिनको ट्रैसिंग व सम्बधित को अपना मोबाईल दिलाने हेतु प्रत्येक थाना से सूची प्राप्त की जाकर एकजाई सूची तैयार की गई तथा उनको विभिन्न मोबाईल ऑपरेटर कम्पनियों में आई.एम.ई.आई. नंबर के आधार पर ट्रैस किये गये तो उक्त मोबाईल जयपुर शहर व राजस्थान के अन्य जिलों में लोगो के द्वारा भी उपयोग में लिया जाना सामने आया जिस पर ‘‘अपना मोबाईल अपने हाथ, जयपुर कमिष्नरेट के साथ‘‘ अभियान के तहत मोबाईल बरामदगी हेतु जिला वाईज व थाने वाईज सूचीयां तैयार की गई।आयुक्तालय पुलिस द्वारा लाॅकडाउन में विषम परिस्थितियों में भी लगातार कार्य करते हुये सर्वप्रथम जयपुर शहर के विभिन्न थाना वाईज टीमें गठित गई जिनका निकट सुपरविजन उच्चस्तर पर कर लगातार कार्य करते हुये मोबाईल बरामद किये गये तथा बरामदगी हेतु टीमें सीकर, झुन्झुनू, चुरू, हनुमानगढ, नागौर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर, कोटा, बुन्दी, भीलवाडा, चितौडगढ, उदयपुर व सीमावर्ती जिलों में भेजी गई जिनके द्वारा लगातार तकनीकी ससांधनो से माह मार्च सें लगातार सी.एस.टी. टीम व जिलो से चयनित कार्मिकों के द्वारा करोडो रूपये के 1432 मोबाईल बरामद करने में सफलता अर्जित की है।


https://youtu.be/mRiACb_uHPoj



‘अपना मोबाईल अपने हाथ, जयपुर कमिष्नरेट के साथ‘‘ अभियान के तहत बरामद किये गये मोबाईल को संबंधित तक पहूचाने के लिये शुरूआत कर दी गई है जिसके तहत बरामद 1432 मोबाईलों में से आज बुुुधवार को कमिष्नरेट परिसर में कुछ मोबाईल धारको को बुलाकर उनके गुमे हुए मोबाईल सुपुर्द किये गये। साथ ही शेष बरामद मोबाईलों को सम्बंधित डीसीपी कार्यालय के माध्यम से बीट कानिस्टेबलों के द्वारा मोबाईल धारकों को सुपुर्द किये जाने की योजना तैयार की गई है। बरामद किये गये माबाईलों में अधिकतर महगें स्मार्टफोन है जिनकी कीमत 10,000/- रूपये से शुरू होकर अधिकतम कीमत 80,000/- तक की है। बरामद किये गये मोबाईल कुल 1432 की कीमत करीब 02 करोड रूपये से अधिक है। बरामद मोबाईलों काफी महंगे कम्पनी के हैं जिनमे एप्पल, सैमसंग आदि हैं व टेबलेट भी बरामद हुये हैं। ट्रैस किये गये मोबाईल जिनकी बरामदगी जिला वाईज बरामदगी की कार्यवाही सत्त जारी रखी जावेगी।


💥मिसींग मोबाईल की रिकवरी व फिल्ड इनपुट के आधार पर यह सामने आया है कि जयपुर शहर में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो उक्त मोबाईलों को खरीदकर नये बिल से बेचान करते है जिनके संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है जिनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।


💥 बरामद किये 1432 मोबाईलों में से जिला उत्तर के 435 मोबाईल, जिला दक्षिण के 339 मोबाईल, जिला पूर्व के 339 मोबाईल, जिला पष्चिम के 319 मोबाईल बरामद हुये हैं।


💥 आयुक्तालय जयपुर के थानो पर दर्ज मोबाईल गुमशुदगी में थानों द्वारा गत तीन साल में 1509 मोबाईल ट्रैसिंग कर खोजकर मोबाईल धारक को वापिस लौटाये गये है। थानों पर ट्रैस होने से शेष रहे मोबाईलों को कमिष्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) द्वारा लाॅकडाउन के दौरान गत तीन माह में तकनीकी साधनो से ट्रेस कर रिकार्ड 1432 मोबाईल जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुन्झुनू, चुरू, हनुमानगढ, नागौर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर, कोटा, बुन्दी, भीलवाडा, चितौडगढ, उदयपुर व सीमावर्ती जिलों से बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।


💥आमजन के लिये संदेश


आमजन मोबाईल गुमशुदगी अपने गुम हुये मोबाईल की संबंधित थानो पर उपस्थित होकर या राजस्थान पुलिस की आफिसियल वेबसाईट पर आनलाईन राजकाॅप सिटीजन एप के जरिये दर्ज करवा सकते हैं जिससे मोबाईल आनलाईन ट्रेस किये जा सकें।


💥गठित विशेष टीमें:- सउनि सर्व श्री द्वारका प्रसाद, दीपक त्यागी, पुरूषोतम, मुकेश कुमार, हैड कानि पवन काजला, मनोज शर्मा, मानसिंह, सुरज्ञान, उम्मेद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कृष्णावतार, जगदीष, हरलाल, कानि0 राजकुमार, महिपाल, अनिल, नेमीचन्द, गणेशलाल, चन्द्रभान, रामनिवास, अभयसिंह, कानसिंह, कमल कुमार, रविन्द्र पाल सिंह, मुकेश कुमार


💥तकनिकी टीमः- मदनलाल राॅयल एसीपी, सउनि राजेश कुमार, हैड कानि रामनाथ, कानि गिरधारीलाल, हरीश कुमार, राजेश कुमार, रामचन्द्र, बाबुलाल, दिनदयाल, सोहनलाल, गणेशाराम, विक्रम सिंह, प्रेमप्रकाश, सत्यवीर, श्रीधर, देशबन्धु, रामस्वरूप, भरतलाल, म0कानि0 सोनम, मुनेश व झूमा।


Comments