INO facebook live के माध्यम से पांच लाख परिवारो ने किया एक साथ ऑनलाइन योगा


बिंदास बोल @ दिल्ली : INO व सूर्या फाउंडेशन की ओर से इस वर्ष कोरोना महामारी कहर के बीच व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए योग दिवस 2020 का विशेष ऑनलाईन आयोजन किया गया। जिसमें लोगो ने परिवार के साथ अपने घर पर ही INO Facebook लाइव के माध्यम योगासन किया। इस वर्ष INO व सूर्या फाउंडेशन ने योग दिवस की थीम 'योग अपनाओ इम्यूनिटी बढ़ाओ' रखी। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बताए गए 'कॉमन योग-प्रोटोकॉल (CYP) के अनुसार योग अभ्यास का कार्यक्रम INO fcebook live 21 जून को प्रात: 06:30 बजे से INO मुख्यालय, नई दिल्ली से किया गया। जिसमें देश के 28 राज्य व 427 जिलों से लगभग 5 लाख परिवारो ने देश के प्रसिद्ध योगगुरु ढाकाराम सापकोटा के मार्गदर्शन में अपने परिवार के साथ योग किया।


इस अवसर पर अनेक राज्यों के राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ हर्ष वर्धन, श्रीपद नाइक, अर्जुन मेघवाल ने वीडियो के माध्यम से योग दिवस की शुभकामना संदेश भेजे।


बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सुभाष घई, प्रसिद्ध अभिनेत्री व INO ब्रांड अम्बेसडर ईशा कोप्पिकर ने योग दिवस की सफलता के लिए वीडियो के माध्यम से संदेश भी भेजा।


Comments