🌟बिंदास बोल @ ज्योतिष🌟
26 जून 2020 का दैनिक राशिफल
🔱 जय श्री महाकाल 🔱
पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार शक संवत् 1942 आषाढ़ शुक्ल पंचमी/षष्ठी शुक्रवार विक्रम संवत् 2077, प्रमादी नाम संवत्सर, तारीख 26 जून 2020, सूर्य उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु।
💥राहुकाल प्रातः 10 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 23 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।
💥अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
💥पंचमी तिथि प्रातः 07 बजकर 04 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।
💥मघा नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 26 मिनट तक उपरांत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
💥सिद्धि योग रात्रि 01 बजकर 53 मिनट तक उपरांत व्यतिपात योग रहेगा।
💥बालव करण प्रातः 07 बजकर 04 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।
चौघड़िया आज का शुभ समय
🌀चर 05 बजकर 25 मिनट से 07 बजकर 09 मिनट तक
🌀लाभ 07 बजकर 09 मिनिट से 08 बजकर 54 मिनिट तक
🌀अमृत 08 बजकर 54 मिनट से 10 बजकर 39 मिनट तक।
🌀शुभ 12 बजकर 23 मिनट से 14 बजकर 08 मिनट तक।
🏵चंद्रमा दिन रात सिंह राशि पर संचार करेगा।
💥मेष: दिन मिला जुला रहने वाला है. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यापार में लाभ के संकेत है।
💥वृषभ: आज का दिन शुभ रहने वाला है. सफलता आसानी से प्राप्त होगी. मित्रो का साथ मिलेगा. कार्यालय में का कार्यभार ज्यादा रहेगा. ज्यादा तनाव लेना ठीक नही।
💥मिथुन: आज का दिन व्यस्तता वाला रहेगा. थकान महसूस होगी. हालांकि आज आपको आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. आज रुके हुए काम पूरे होंगे. संयम रखें।
💥कर्क: दिन सामान्य. लेकिन आपका दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला है. आपके द्वारा उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिल जाएगा. आपको अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है।
💥सिंह: दिन सामान्य रहेगा. जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना होगा. परिवार का साथ मिलेगा. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. लेनदेन में सावधानी रखें. सोच समझकर बोले।
💥कन्या: दिन में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके परिवार में कलेश हो सकता है इसीलिए वाणी पर संयम रखें।
💥तुला: अध्यात्मिक कार्यों में मन लगेगा. छात्रों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. आपके जरूरी काम आज अवश्य बनेंगे. जीवनसाथी का स्नेह मिलेगा।
💥वृश्चिक: व्यापार में सोच समझ कर कोई भी निर्णय लें. जीवनसाथी के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं. घर मे सभी से सकारात्मक रहे. ऐसा करने से घर की परेशानियां दूर होंगी।
💥धनु: आत्मविश्वास बनाये रखे, जिससे सभी काम पूरे होंगे. माता पिता का आशीर्वाद मिलेगा, रुके हुए काम पूरे होंगे. सेहत व खान-पान पर ध्यान दें. यात्रा ना करे।
💥मकर: किसी अपने के साथ मुलाकात संभव है. मांगलिक कार्य का आयोजन होगा. भाई-बहन से स्नेह बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. धन लाभ की संभावना है।
💥कुंभ: आज आपके लिए दिन खास है. नोकरी की तलाश पूरी होगी. लेन देन में सावधानी बरतें. आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. स्वास्थ्य नरम रहेगा।
💥मीन: दिन शुभ रहेगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आज आपको सलाह दी जाती है कि बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें।
Comments