बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना कहर के बीच वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की ओर से कच्ची बस्ती मे निशुल्क सेनेट्री नेपकिन,मास्क, वितरित किये। इस मौके पर सोसायटी की फाउंडर पूजा मक्कड ने नेतृत्व मे टीम ने कच्ची बस्ती में जाकर जरुरतमंदो की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उनसे कहा कि आपको किसी चीज़ की जरूरत हो तो आप वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी से संपर्क कर सकते है, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
साथ ही उन्होने कोरोना बचाव के बारे मे जानकारी देते हुए निशुल्क सेनेट्री नेपकिन व मास्क वितरित किये। इस मौके पर वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की फ़ाउडर पूजा मक्कड, रजनी सांखला, नीतू सांखला, अनिल मंत्री, अनुष्का शर्मा, राजेश शर्मा, भूपेंद्र,कार्तिक मीणा, बबली व अन्य सदस्य उपस्थित रहे
Comments