मोती डूंगरी जोन स्थित होटल रामबाग पैलेस से निगम को मिला 87 लाख का यूडी टैक्स

नगर निगम को एक दिन में मिला एक करोड़ से ज्यादा का राजस्व


बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम को सोमवार को एक करोड़ रूपये से  ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ जिसमें से मोती डूंगरी जोन स्थित होटल रामबाग पैलेस से 87 लाख 58 हजार 286 रूपये बतौर नगरीय विकास कर प्राप्त हुये। आयुक्त एवं प्राधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को मोती डूंगरी जोन के राजस्व निरीक्षक युवराज मीणा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने कुल 1 करोड़ 1 लाख 3 हजार 272 रूपये का राजस्व वसूला। जिसमें 93 लाख रूपये यूडी टैक्स के रूप में एवं 8 लाख 3 हजार 272 रूपये बतौर नगरीय विकास कर के तौर पर प्राप्त हुये। लाॅकडाउन के दौरान निगम के राजस्व खजाने में यह सबसे बड़ी प्राप्ति है। गौरतलब है कि हाल ही में 15 जून को भी मोती डूंगरी जोन में 49 लाख रूपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसी प्रकार सोमवार को हवामहल पूर्व जोन में 3 लाख 50 हजार रूपये का यूडी टैक्स प्राप्त हुआ। 


Comments