पुलिस बैण्ड़ की मधुर धुन ने लोगो को लुभाया

एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व मे पुलिस बैंड ने किया जागरूकता मार्च पास्ट 


बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज शुक्रवार को पुलिस बैण्ड़ के जवानों ने न्यू गेट से त्रिपोलिया बाजार होते हुये बड़ी चौपड तक मार्च पास्ट कर जागरूकता का संदेश दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व में पुलिस बैण्ड के जवानों ने संगीत की मधुर स्वर लहरियाॅं बिखेरकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया। बैण्ड के जवानो ने पट्टिकाओं के माध्यम से पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेषों पर ध्यान न दें, साबुन से बार बार हाथ धोयें, कोरोना खत्म नहीं हुआ है बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरूरी है, बाहर निकले तो मॉस्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, बुखार, खाँसी सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरि बनाए रखे, होम, संस्थागत क्वारेन्टीन सलाह का पालन करे,रोगी एवं जरूरतमंदो की मदद करे, भीड़ व समारोह से बचें एवं जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है जैसे श्लोगनो के द्वारा संदेश दिया। पुलिस बैण्ड़ का मार्च पास्ट जयपुर के निवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा।


Comments