बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे "जन-जागरूकता अभियान" की कड़ी मे जयपुर पुलिस की ओर से मंगलवार, 23 जून को मार्च पास्ट किया जायेगा।कोरोना से बचाव के लिए लोगो मे नया उत्साह, जोश व जुनून भरने के लिए 25 मोटरसाईकिल पर सवार पुलिसकर्मी जयपुर शहर मे अलग-अलग जगहों पर हाथों में श्लोगन लिखी हुयी पट्टिाकाऐं लेकर लोगो को जागरूक करेंंगे ।
💥पुलिस एवं आरएसी बैण्ड द्वारा होगा मार्च पास्ट
पुलिस एवं आरएसी बैण्ड द्वारा मंगलवार शाम 06ः30 बजे छोटी चैपड़ से बड़ी चैपड़ तक मार्च पास्ट भी किया जायेगा। इसमें एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे पुलिसकर्मी आमजन का उत्साहवर्धन कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। यह भी एक अनूठा प्रदर्शन रहेगा। इस अभियान के तहत जयपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जायेंगी।
Comments