सायरन की गूँज व पुलिस बैंड की धुन के बीच किया रोड शो

💥निर्भया स्क्वाड टीम ने परकोटे की सभी चौपड़ व अम्बेडकर सर्किल, स्तेच्यू सर्किल, त्रिमुर्ति सर्किल पर किया लोगो को जागरूक 


💥एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व मे स्लोगन पट्टिकाओ के माध्यम से लोगो को किया जागरूक 



https://youtu.be/MNnNzJD10ZM


बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे "जागरूकता अभियान" के तहत पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वाॅड महिला पुलिस टीम ने बुधवार को परकोट व बाहरी क्षेत्र की सभी चौपड़, चौराहा व सर्किल पर स्लोगन पट्टिकाओ के जरिए लोगो को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक किया।


साथ ही नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड टीम की 100 महिला पुलिसकर्मियों ने 50 मोटरसाइकिलों पर सायरन की गूँज के बीच जागरूकता के लिये रोड शो किया। ये रोड शो चाॅंदपोल से छोटी चौपड़, चौडा रास्ता, बापू बाजार, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, राजापार्क व तिलक नगर स्थित एलबीएस काॅलेज तक किया गया। रोड शो के दौरान रास्ते में आने वाले हर चौराहों पर सुनीता मीना व उनकी टीम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम व श्लोगन लिखी पट्टिकाओं के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। इस रोड शो में पट्टिकाओं के माध्यम से पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, कोरोना खत्म नहीं हुआ है बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरूरी है, बाहर निकले तो मॉस्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, बुखार, खाँसी सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दसू रे से दा गज की दूरी बनाए रखें, होम, संस्थागत क्वारनटीन सलाह का पालन करें , रोगी एवं जरूरतमंदो की मदद करे एवं जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है जैसे श्लोगनो के द्वारा संदेश दिया। इसके अलावा राजापार्क से एलबीएस काॅलेज तक रोड शो के दौरान पुलिस बैण्ड़ ने भी संगीत की मधुर स्वर लहरियाॅं बिखेरकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया।


Comments