वाहन रैली व नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को किया जागरूक

बिंदास बोल @जयपुर : राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात राहुल प्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ.अमृता दुहन के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर की ओर से 21 से 30 तक कोविड-19 महामारी के बचाव में जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक यातायात दक्षिण रसाली मीणा ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


ये रैली मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से छाबरा चौराहा श्याम नगर, किंग्स रोड़ होते हुए निर्माण नगर मोड तक निकाली गई । रैली के दौरान कोविड-19 महामारी व यातायात जागरुकता के लिये आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करते बैनर लगी हुई डबल डेकर बस, जागरुकता मोबाईल वैन, यातायात प्रियदर्शिनी वाहन एवं यातायात पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाकर ऑडियो संदेश, स्लोगन लिखी हुये पट्टिकाओं, कोरोना वायरस एवं यमराज के काल्पनिक पात्रों द्वारा मनोरंजक तरीके के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। इसके जरिये यातायात पुनिसकर्मियो ने सामान्य स्वच्छता, हाथ धुलाई, दो गज की दूरी, मास्क लगाना एवं यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। निर्माण नगर मोड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता संदेश दिया गया।


💥उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व कार्यवाही भी की


यातायात पुलिस जयपुर द्वारा अभियान के दौरान दिनांक 23 से 25 जून तक आयुक्तालय जयपुर में उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत कुल 1669 कार्यवाही कर जुर्माना राशि 195600 रूपये एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 5014 कार्यवाही कर जुर्माना राशि 821550 रूपये राजकोष में जमा कराये गये उक्त कार्यवाही में इस अभियान के तहत आज चिन्हित मार्ग पर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत कुल 28 एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 114 कार्यवाही की गई हैं।


Comments