बिंदास बोल @जयपुर : वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी के कार्यलय पर नए सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी में सम्मलित किया गया। इस दौरान नए व पुराने सभी सदस्यो ने कोरोना महामारी से बचाव व जनता को जागरूक करने के लिए अपने अपने विचार रखे ।
वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की फाउंडर पूजा मक्कड व रजनी साँखला ने वहा विद्यमान सदस्यों का धन्यवाद दिया सभी को निर्देश दिए किसी भी जरूरतमंद लोगों को भूखा नही रहने देना। जिस भी किसी जरूरतमंद को वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी टीम की जरूरत है! तो हमारी वेलफ़ेयर से संपर्क करे हमे अवगत कराएं ! इस मौके पर ममता वाजपाई,रीतू ग्रोवर,कार्तिक मीणा,यामिनी राई,मुकुल मीणा, उषा सैनी,देवेन्द्र मिश्रा, अनुष्का शर्मा,ममता सैनी,प्रिया गुर्जर, आदि उपस्थित हुए ।
Comments