यातायात पुलिस ने निकाली जागरूकता वाहन रैली 

बिंदास बोल @ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात ) राहुल प्रकाश ने कोरोना से बचाव व यातायात नियमों की पालना करने के लिये जन जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली को अजमेरी गेट स्थित यादगार से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।


इस रैली के दौरान कोरोना व यमराज का स्वांग रचकर, कोरोना से बचाव व यातायात नियमों की पालना से संबंधित स्लोगन लिखी हुये पट्टिकाओं के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। इस वाहन रैली मे डबल डेकर बस, मोबाइल वैन, यातायात प्रियदर्शनी वाहन व मोटर साइकिले शामिल थी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) राहुल प्रकाश ने बताया कि इस रैली का आयोजन कोरोना से बचाव के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा करने के उद्देश्य से किया गया है। कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। राजस्थान मे इसका प्रबंधन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है फिर भी इसके प्रति लापरवाही न हो, इससे बचने के लिये जागरूकता का अभियान चलाया गया है। भिन्न भिन्न क्षेत्रों के भिन्न भिन्न मार्गो पर 30 जून तक यह अभियान चलाकर आमजन को कोरोना से बचाव के साथ ही सुरक्षित यात्रा करने के संबंध में समझाइश की जायेगी। वही पुलिस उपायुक्त (यातायात ) डाॅ0 अमृता दुहन ने बताया कि कोरोना से बचाव के साथ-साथ ट्रैफिक के नियमो की पालना भी करे। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर जन सहभागिता के साथ हम निश्चित तौर पर विजय पा सकते हैं। जागरूकता के संदेश को गली-गली व मुख्य चैराहों तक पहुचाये कोरोना से संबधित एपिडेमिक एक्ट की पालना नहीं करने पर प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात ) सतवीर सिंह, ललित किशोर शर्मा, यातायात पुलिस के अधिकारी, यातायात शिक्षा के इंस्पेक्टर श्रीपाल एवं उपनिरीक्षक इन्द्रा अहलावत सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे ।


Comments