128 किलो 690 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार 

💥जिला विशेष टीम व थाना कपासन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई


बिंदास बोल @ चित्तोडगढ : दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश देने पर 28 जुलाई को सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानि मय जिला विशेष टीम एवं हिमांशु सिंह थानाधिकारी थाना कपासन मय जाब्ता ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र कपासन के गांव करजाली में शंकरलाल पिता किसना उर्फ कनीराम जाट के मकान पर संयुक्त रुप से दबिश दी जाकर तलाशी ली गई तो शंकरलाल के मकान में छिपाएं हुए 11 कट्टे जिनमें अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया । उक्त अफीम डोडा चूरा अपने कब्जे में रखने के संबंध में अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो शंकर लाल ने नहीं होना बताया अफीम डोडा चुरा से भरे कट्टो का वजन किया गया तो अफीम डोडा चूरा का कुल वजन 1 क्विंटल 28 किलो 690 ग्राम हुआ शंकरलाल से उक्त अफीम डोडा चूरा कहां से लाने के बारे में पूछा गया तो अपने जमाई भगवती लाल जाट निवासी लोठियाना द्वारा 2 दिन पहले डोडा चुरा के भरे कट्टे घर पर रख कर जाना बताया शंकरलाल व भगवती लाल के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया व फरार अभियुक्त भगवतीलाल की तलाश जारी है। प्रकरण का अनुसंधान संग्राम सिंह थाना अधिकारी भोपाल सागर के जिम्मे किया गया जिनके द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।


Comments