आज गुरुवार का💥 बिंदास ऐस्ट्रो विचार

ज्योतिषाचार्य पं मनोज उप्रेती✍


यदि आप इस मृत्यु लोक से मुक्ति पाना चाहते है तो शान्त भाव से भवसागर से पार जाने के लिए अभी से पूल बनना शुरू कर देना चाहिए और अच्छे कर्म करना शुरु करें, भगवान का जाप करें ,अपने बुरे कर्मो की भगवान से रोज सुबह-शाम माफी माँगे जिससे वो आपको आत्मबल दे और सदबुद्धि प्रदान करे...।


ऊँ बृँ बृहस्पते नमः मंत्र का हर गुरुवार जाप करे। 


Comments