✍ज्योतिषाचार्य पं मनोज उप्रेती
जीवन में आपकी पहचान आपके कर्मो से बनती है ये आपके ऊपर निर्भर करता है आप कौन से कर्म करते है अच्छे या बुरे । जो भी आपको प्राप्त होगा उसी से आपकी समाज मे पहचान बनेगी। वहीं कर्म इकट्ठा होकर अगले जन्मों मे आपको आपकी जन्म कुंडली के माध्यम से उसका प्रतिफल मिलेगा, इसलिए अच्छे कर्म करे जिससे आपको अच्छा फल मिले। हर सोमवार "ऊँ नम: शिवाय" मंत्र का जाप करे।
Comments