देशी कट्टे से फायर कर हत्या का प्रयास करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

💥वारदात मे प्रयुक्त देशी कटटा व खाली कारतूस बरामद


बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस थाना सोडाला पर परिवादी पर देशी कट्टे से फायर कर हत्या का प्रयास करने के संबध में दर्ज मुकदमा नम्बर 212/2020 धारा 307, 143 भादंस व 3/25 आर्म्स एक्ट दिनांक 22.072020 में फरार मुल्जिमान की अतिशीघ्र तलाश कर दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनिश कुमार आर0 पी0 एस0 के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला जयपुर (दक्षिण) रामगोपाल शर्मा, आर0पी0एस0, सुरेन्द्र सिंह राणावत पु0नि0, थानाधिकारी सोडाला, चमनलाल एसआई, राजकुमार, एचसी 769, अर्जुनलाल एचसी 1467, रोहिताष कानि0 2986, सोहनलाल कानि0 3522, दिनेश कुमार कानि0 7673, मुकेश कुमार, कानि0 9938 एवं कार्यालय के तकनीकी शाखा से लोकेश कुमार नं0 9731 की टीम गठित की जाकर मुल्जिमान की दस्तयाबी के प्रयास किये गये ।


प्रकरण में मुल्जिम की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से वारदात मे वांछित मुल्जिमान राहुल वर्मा उर्फ राहुल टांटिया पुत्र गोपाललाल वर्मा, जाति रैगर, उम्र 24 साल, निवासी गांव बघेरा, थाना केकडी, जिला अजमेर हाल किरायेदार म0 नं0 35, पंचवटी काॅलोनी, सुशीलपुरा सोडाला जयपुर व रवि मेहरा पुत्र प्रेमचन्द मेहरा, जाति मेहरा, उम्र 22 साल, निवासी 1462 बंसखो की मोरी, गंगापोल थाना सुभाष चौक जयपुर को डिटेन कर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस टीम के आपसी सामंजस्य एवं प्रयास के कारण प्रकरण में फरार मुल्जिमान को अविलम्ब दस्तयाब कर वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा मय खाली कारतूस बरामद किया गया।


Comments