💥प्रताप नगर क्षेत्र से 22 जुलाई की शाम को दो मोटर साइकिल सवार बडी बहिन से छीन ले गये थे मासूम को।
💥मुल्जिमानों द्वारा 21 जुलाई को रामनगरिया क्षेत्र में की थी वारदात।
बिंदास बोल @ जयपुर, शुक्रवार : पुलिस आयुक्त आयुक्तालय, जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि 20 जुलाई को एनआरआई चौराहे पुलिस थाना रामनगरिया क्षेत्र से एक बच्ची को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उठाकर ले जाने व पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व के क्षेत्र में 22.07.2020 को नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल रोड पर दो मोटरसाईकिल सवार नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा बडी बहिन से 01 साल की मासूम को छीन ले जाने की दो सनसनीखेज वारदातें होने पर अजयपाल लाम्बा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) को मामले के पटाक्षेप के लिये निर्देशित किया गया।https://youtu.be/BhyDkspA7VQ
अति0 पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा व पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डाॅ0 राहुल जैन ips के द्वारा दोनो घटनास्थलों का मौका देखा जाकर गहनता से तथ्यों की पडताल की गई। तत्पशचात् अति0 पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ips ने पूरे प्रकरण की गम्भीरता के मध्य नजर अनुसंधान की दिशा तय करते हुये आवश्यक निर्देश प्रदान किये। डाॅ0 राहुल जैन ips ने पुलिस थाना प्रताप नगर व पुलिस थाना रामनगरिया पर कैम्प कर प्रकरण के अनुसंधान व अपहृता की लगतार माॅनीटरिंग कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। उक्त क्रम में मनोज चौधरी (अति0 पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व) के निर्देशन में, पूनम चन्द विश्नोई (सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर पूर्व) के मार्गदर्शन में, नेमीचन्द पु0नि0 थानाधिकारी(पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व), पुरुषोत्तम महेरिया पु0नि0 थानाधिकारी (पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व), विरेन्द्र सिंह पु0नि0 थानाधिकारी (पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व) व शिवदयाल पु0नि0 थानाधिकारी (पुलिस थाना सांगानेर जयपुर पूर्व), गुंजन पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न टीमें बनाकर अपहृता व मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई। उक्त मामले के पटापेक्ष के लिये प्रद्युम्न शर्मा हैड कानि0 कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व व ओमप्रकाश कानि0 पुलिस थाना सांगानेर जयपुर पूर्व से तकनीकी सहयोग प्राप्त किया गया।
💥घटना का विवरणः-
पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व पर 20 जुलाई को एनआरआई चौराहा के पास से एक लडकी उम्र 03 साल को कुछ अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गये, जो करीब 01 घण्टे पश्चात् जगतपुरा पुलिया के पास अपहृता बालिका को छोडकर चले गये। इसी प्रकार 22 जुलाई को शाम 08 बजे नारायण मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पीटल रोड पुलिस थाना प्रतापनगर क्षेत्र से झुग्गी झोपडिंयो के पास फुटपाथ से एक 8 साल की बच्ची की गोद से करीब डेढ वर्ष की बच्ची को दो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति छीनकर ले गये।
💥 गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों का विवरणः-
🌀नीरज कुमार पुत्र सम्पत राम गुर्जर उम्र 30 साल निवासी- गली नम्बर 04, राॅकडी, सोडाला (उबर में कार चलाता है)
🌀 जितेन्द्र गुर्जर पुत्र प्रभाती लाल उम्र 31 साल निवासी जगदीश विहार, लुणियावास, खानिया बन्धा।
🌀राजामोहन पुत्र कन्हैयालाल ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी- तुलसीनगर, गौशाला, सांगानेर
🌀राहुल सिंह बैरवा पुत्र सीताराम उम्र 27 साल निवासी- सुल्तान नगर गुर्जर की थडी। (उबर गाडी चलाता है)
💥अपहरण का कारणः-
मुल्जिम जितेन्द्र गुर्जर की पत्नी को बच्चे की आवश्यकता थी, जिस पर जितेन्द्र ने मुल्जिम राजामोहन से कोई बच्चा तलाश करने के लिये कहा। मुल्जिम नीरज ने राहुल मीणा से बच्चे लाने के लिये बताया तो राहुल व प्रवीण मोटरसाईकिल से आकर बच्चा उठाकर नीरज को दे दिया तथा बच्चे को जितेन्द्र को सुपुर्द कर दिया। 20 जुलाई को रामनगरिया क्षेत्र से उठाई गई बच्ची की उम्र ज्यादा होने से वापिस छोडना बताया। इन अभियुक्तगणों का आपराधिक रिकाॅर्ड मालूम किया जा रहा है।
💥दस्तयाबी: -
अपहृत बालिका को दस्तायाब करने के लिये नेमीचन्द थानाधिकारी मालपुरा गेट, विरेन्द्र सिंह थानाधिकारी रामनगरिया, गुंजन पुलिस निरीक्षक मालपुरा गेट के नेतृत्व में 03 टीमें बनाकर आगरा रोड पर भेजा गया। उक्त टीमों ने खानिया बंन्धा, लूणियावास जितेन्द्र गुर्जर के घर से अपहृता बालिका को मुल्जिमान के कब्जे से दस्तायाब करते मुल्जिमानों को डिटेन करने में सफलता हासिल की।
💥बालिका को दस्तायाब करने व मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
🏵नेमीचन्द थानाधिकारी मालपुरा गेट।
🏵 विरेन्द्र सिंह थानाधिकारी रामनगरिया।
🏵 गुंजन पुलिस निरीक्षक मालपुरा गेट।
🏵 सुखवीर स0उ0नि0
🏵ओमप्रकाश कानि0 4714
🏵 राजेश कानि0 928
🏵 राजेश कानि0 7730
🏵 हरिओम कानि0 3907
🏵 कमल कानि0 8337
🏵 दशरथ कानि0
🏵हरदयाल कानि0 6486
🏵 छीतरमल एच सी 554
🏵धर्मसिंह कानि0 1821
🏵 धमेन्द्र कानि0 10390
🏵अशोक पूनियां कानि0 511
💥इसके अतिरिक्त निम्न मुलाजमानों का सराहनीय कार्य रहा हैः-
🏵बाबूलाल कानि0 8528
🏵शंकरलाल कानि0 7740
🏵 बजरंगलाल कानि0 4689
🏵 भंवरलाल कानि0 7223
🏵बबलू कानि0 2767
🏵 परमानन्द कानि0 7622
💥विशेष भूमिकाः- उक्त प्रकरण के खुलासे में ओमप्रकाश कानि0 4714 पुलिस थाना सांगानेर जयपुर पूर्व की विशेष भूमिका रही है।
Comments