इस बार सेलेब्रेट नही किया जन्मदिन.. लेकिन सभी के आशीर्वाद व शुभकामनाओ की बौछरो से दिल उत्साह से झूम उठा : रीमा🥰

बिंदास सम्पादक की कलम से🥰


💥कोरोना महामारी के कारण पुरा विश्व विषम परिस्थितियों का सामना कर रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों मे मुझे अपना जन्मदिन सेलेब्रेट करना उचित नही लगा। जहा देश मे कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या लगातार बढती जा रही है। वही इस बिमारी के इलाज की वैक्सीन भी अभी तक तैयार नही हो पाई है। ऐसे मे जन्मदिन पर केक काटने का मन ही नही हुआ। जिंदगी मे पहली बार मै अपने जन्मदिन मे उदास सी थी। मन व दिमाग मे कई प्रश्न उठ रहे थे। इस कोरोना काल मे कई परिवार कोरोना वार्ड मे बिमारी से जंग लड़ रहे है तो कुछ परिवारो ने अपनो को हमेशा के लिये खो दिया। कोरोना काल के चलते किसी का बिजनैस टप्प हो गया तो किसी की प्राइबेट नौकरी चली गई। कुछ लोगो को रोजाना का राशन जुटाना भी भारी पडने लगा है। महिलाए काम के ओवरलोड को झेल रही है वही बच्चो का विकास मोबाइल या ऑनलाइन शिक्षा तक सिमित रह गया है। ऐसे मे जन्मदिन सेलेब्रेशन एक मिथ्या सा लग रहा था। लेकिन मेरे सभी साथियो ने सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए मेरे जन्मदिन को फेसबूक, watsapp व फ़ोन के जरिए ओनलाइन सेलेब्रेट किया तो मन मे उत्साह व उमंग की हवाए बहने लगी। इस साल जन्मदिन पर मोती डूंगरी गणेश जी मन्दिर जाकर ठाकुर जी से आशीर्वाद ना लेने से थोडा उदास-सी रही, लेकिन आप सभी साथियो, भाइयो व बहनो ने सोशल मिडिया पर बेशुमार प्यार व अनमोल फोटोज की बौछरो के साथ प्यारे प्यारे  आशीर्वाद व जन्मदिन शुभकामना संदेश दिये तो मन खुशी से झूम उठा। इस बार मेरे जन्मदिन को अनमोल व यादगार बनाने व बेशुमार स्नेह व आशीर्वाद प्रदान करने के लिये सभी का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार। सभी अपना व परिवार का ध्यान रखे स्वस्थ्य व मस्त रहे। मास्क लगाना ना भूले।


👏🥰👏


रीमा गोधा


सम्पादक व पत्रकार


बिंदास बोल


Comments