बिंदास बोल @ ज्योतिष
21 जुलाई 2020 का पंचांग व दैनिक राशिफल
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 श्रावण प्रतिपदा मंगलवार, तारीख 21 जुलाई 2020, सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।
💥राहुकाल मध्याह्म 15 बजकर 52 मिनट से 17 बजकर 35 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।
💥अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
💥प्रतिपदा तिथि रात्रि 21 बजकर 25 मिनट तक उपरांत द्वितिया तिथि रहेगी।
💥पुष्य नक्षत्र रात्रि 20 बजकर 30 मिनट तक उपरांत अश्लेषा नक्षत्र रहेगा।
💥वज्र योग रात्रि 17 बजकर 32 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग रहेगा।
💥किंस्तुघ्न करण प्रातः 10 बजकर 18 मिनिट तक उपरांत बव करण रहेगा।
चौघड़िया आज का शुभ समय
🌀चर 09 बजकर 01 मिनट से 10 बजकर 44 मिनट तक
🌀लाभ 10 बजकर 44 मिनिट से 12 बजकर 27 मिनिट तक
🌀अमृत 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 10 मिनट तक।
🌀शुभ 15 बजकर 52 मिनट से 17 बजकर 35 मिनट तक।
💥चंद्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा।
श्रावन माह की शुभ तिथिया
🌿21 जुलाई मंगलवार: श्री मंगला गौरी व्रत।
🌿22 जुलाई बुधवार: सिंधारा दोज, श्री स्वामी करपात्री महाराज जयंजी।
🌿23 जुलाई गुरुवार: मधुश्रुवा, हरियाली तीज, श्री स्वर्ण गौरी व्रत।
🌿24 जुलाई शुक्रवार: श्री विनायकी चतुर्थी और दूर्वा गणपति व्रत।
🌿25 जुलाई शनिवार: श्री नागपंचमी, तक्षक पूजा, कल्कि जयंती।
🌿27 जुलाई सोमवार: श्रावण सोमवार श्री दुर्गा अष्टमी, श्रावण माह का चतुर्थ सोमवार, अखिल ब्रह्मांड नायक सृष्टि अधिपति महाराधिराज भगवान श्री श्री बाबा महाकाल की सवारी (उज्जैन), तुलसीदास जयंती, मोक्ष सप्तमी।
🌿28 जुलाई मंगलवार: श्री मंगला गौरी व्रत।
🌿30 जुलाई गुरुवार: श्री पुत्रदा, पवित्रा एकादशी।
जानिए 12 राशियो का राशिफल
🏵मेष - कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करें. आपको दूसरों की सलाह पर ध्यान देना होगा. नए लोगों से मुलाकात होने से आपको कुछ फायदे हो सकते हैं. विवाह संबंधी चर्चा हो सकता है. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात होगी।
🏵वृषभ - धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपको अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आज आप अपनी भावनाएं अच्छी तरह शेयर कर सकेंगे।
🏵मिथुन - आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. आज आप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं. अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें।
🏵कर्क - पैसों या रोजगार के संबंध में कोई खुशखबरी मिलने के भी योग बन रहे हैं, आप सकारात्मक रहेंगे. आज आप जो भी कोशिश करेंगे, लोगों से उसका समर्थन भी आपको मिल सकता है. आपके सोचे हुए ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं.
🏵सिंह - आपके जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं. आपका व्यक्तित्व और क्षमताएं आज विकसित हो सकती हैं. आप अपनी अलग पहचान बनाने में समर्थ रहेंगे. सेहत का पूरा ध्यान रखें. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा.
🏵कन्या - किसी दोस्त को आपकी सलाह से बड़ा फायदा हो सकता है. आपकी मदद से साथ वाले लोगों की कोई समस्या खत्म हो जाएगी. आप कोई ऐसा फैसला भी कर सकते हैं, जिसका असर दूसरों पर पड़ता हो।
🏵तुला - आज आप निस्वार्थ ढंग से कई काम कर सकते हैं. आप सकारात्मक भी रहेंगे. आपकेलिए दिन सामान्य रहेगा. परिवार में कोई नया सदस्य भी आ सकता है. खुद पर भरोसा रखें तो आपकी सेहत अच्छी हो सकती है.
🏵वृश्चिक - सुखद और आनंददायक दिन रहेगा. आपके लिए दिन खास हो सकता है. करियर के लिहाज से दिन यादगार है. आज आपको अपने व्यवहार में विनम्रता रखें. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
🏵धनु - आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे, सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे. भावनात्मक दृष्टि से आप उत्साहित रहेंगे. आपको खुद पर भी पूरा भरोसा है और दूसरों पर भी रहेगा. बहुत से लोगों के चहेते बन सकते हैं।
🏵मकर - आज दिमागी व्यस्त रहेंगे. कुछ नए और अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. संतान की उन्नति से खुशीहो सकती है. आज आप बिजनेस में नई योजनाएं बना सकते हैं. जो आगे जाकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
🏵कुंभ - जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें. संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. माता-पिता की मदद मिलती रहेगी।
🏵मीन - किस्मत का साथ मिल सकता है. इस समय की गई कोशिशों से सफलता ज्यादा हो सकती है.आपका मन काम में लगेगा. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिलने के योग बन रहे हैं।
Comments