💥बिंदास बोल@ज्योतिष💥
26 जुलाई 2020 का दैनिक राशिफल
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ.हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 श्रावण शुक्ल षष्ठी रविवार, तारीख 26 जुलाई 2020, सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।
💥राहुकाल सायं 17 बजकर 33 मिनट से 19 बजकर 15 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पश्चिम में रहेगा।
💥षष्ठी तिथि प्रातः 09 बजकर 20 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।
💥हस्त नक्षत्र मध्याह्न 12 बजकर 37 मिनट तक उपरांत चित्रा नक्षत्र रहेगा।
💥सिद्ध योग रात्रि 23 बजकर 42 मिनट तक उपरांत साध्य योग रहेगा।
💥तैतिल करण प्रातः 09 बजकर 33 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
🏵अभिजीत महूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
चौघड़िया आज का शुभ समय
🌀चर 07 बजकर 21 मिनट से 09 बजकर 03 मिनट तक
🌀लाभ 09 बजकर 03 मिनिट से 10 बजकर 45 मिनिट तक
🌀अमृत 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक।
🌀शुभ 14 बजकर 09 मिनट से 15 बजकर 51 मिनट तक।
💥चंद्रमा कन्या राशि पर रात्रि 23 बजकर 49 मिनट तक उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा।
🌿27 जुलाई सोमवार: श्रावण सोमवार श्री दुर्गा अष्टमी, श्रावण माह का चतुर्थ सोमवार, अखिल ब्रह्मांड नायक सृष्टि अधिपति महाराधिराज भगवान श्री श्री बाबा महाकाल की सवारी (उज्जैन), तुलसीदास जयंती, मोक्ष सप्तमी।
🌿28 जुलाई मंगलवार: श्री मंगला गौरी व्रत।
🌿30 जुलाई गुरुवार: श्री पुत्रदा, पवित्रा एकादशी।
12 राशियो का राशिफल
🏵मेष- दिन थोड़ा कठिन है. आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण रहेंगे. परिवार में लड़ाई हो सकती है. आज बोलते समय बेहद ध्यान रखें और व्यर्थ में अपनी एनर्जी खराब न करें और किसी से बेवजह नहीं उलझें।
🏵वृषभ- आज शुभ रहेगा. नए वाहन को खरीदने की सोच रहे है तो आने वाले समय मे आप वाहन खरीद सकते है. खाने पीने की चीजों का विशेष ध्यान रखें, लाभ के योग बन रहे है।
🏵मिथुन-आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा. अगर आप कही बाहर ना गए तो आज आपके लिए उचित दिन है. आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है जिसका आपको लंबे समय से इंतजार है।
🏵कर्क- आज व्यापार में बड़ा मुनाफा होगा. आज आपकी कंपनी को कोई बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हो सकता है. जिसके लिए आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखे. परिवार में चिंता रह सकती है।
🏵सिंह- दिन आज बहुत अच्छा रहेगा. पिछले कई दिनों से चले आ रहे कष्ट का आज निवारण होगा. प्रगृति की राह के आप काफी करीब हैं. इमानदारी से प्रयास जारी रखें और सफलता जल्द मिलेगी।
🏵कन्या- आज का दिन शुभ रहेगा. परिवार और आपके बीच आ रही दूरी समाप्त होगी. आज आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आज आपका मान और बढ़ेगा बाहरी खाने-पीने की चीजों से दूर रहें।
🏵तुला- आज का दिन सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी और नए बिजनेस की शुरुआत का विचार बन सकता है. कार्य शुरू करते हुए सावधानी बरतें।
🏵वृश्चिक- आज का दिन शुभ रहेगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. नए कार्य की शुरुआत के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. अपनी नौकरी की छोड़कर बिजनेस की ओर रुख कर सकते हैं।
🏵धनु- आज का दिन शुभ रहेगा. परिवार के साथ किसी तीर्थ स्थल पर जानें की योजना बन सकती है. बिजनेस से जुड़े लोगों को धन में मोटा लाभ होगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं।
🏵मकर- आज का दिन अच्छा रहेगा. शिक्षा से जुड़े लोगों को आर्थित रूप में बड़ा फायदा होगा. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. अंदर से आज खुश महसूर करेंगे।
🏵कुंभ- आज दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. आज किसी दुर्घटना के आसार है. खेल से जुड़े लोगों को व्यापार में बड़ा फायदा होगा. परिवार में किसी व्यक्ति से अनबन हो सकती है।
🏵मीन- आज का दिन अच्छा रहेगा. परिवार के साथ समय बितेगा. पारिवारिक रिश्ता मजूबत होगा. धन में लाभ होने के सकेंत है. किसी अंजान व्यक्ति पर जल्द विश्वास न करें।
Comments