बिंदास बोल @ज्योतिष
25 जुलाई 2020 का राशिफल
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार
श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 श्रावण शुक्ल पंचमी शनिवार, तारीख 25 जुलाई 2020, सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।
💥राहुकाल प्रातः 09 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 45 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।
💥अभिजीत महूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
💥पंचमी तिथि मध्याह्न 12 बजकर 03 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।
💥उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र मध्याह्न 14 बजकर 18 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र रहेगा।
💥परिघ योग प्रातः 05 बजकर 50 मिनट तक उपरांत शिव योग रहेगा।
💥बालव करण मध्याह्न 12 बजकर 03 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।
चौघड़िया आज का शुभ समय
🌀शुभ 07 बजकर 20 मिनट से 09 बजकर 03 मिनट तक
🌀चर 12 बजकर 27 मिनिट से 14 बजकर 09 मिनिट तक
🌀लाभ 14 बजकर 09 मिनट से 15 बजकर 51 मिनट तक।
🌀अमृत 15 बजकर 51 मिनट से 17 बजकर 33 मिनट तक।
💥चंद्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा।
🌿25 जुलाई शनिवार: श्री नागपंचमी, तक्षक पूजा, श्री कल्कि जयंती।
🌿27 जुलाई सोमवार: श्रावण सोमवार श्री दुर्गा अष्टमी, श्रावण माह का चतुर्थ सोमवार, अखिल ब्रह्मांड नायक सृष्टि अधिपति महाराधिराज भगवान श्री श्री बाबा महाकाल की सवारी (उज्जैन), तुलसीदास जयंती, मोक्ष सप्तमी।
🌿28 जुलाई मंगलवार: श्री मंगला गौरी व्रत।
🌿30 जुलाई गुरुवार: श्री पुत्रदा, पवित्रा एकादशी।
12 राशियो का राशिफल
🏵मेष— धन खर्च करना पड़ सकता है। सामाजिक प्रसंग में सगे-सम्बन्धियों और मित्रों के साथ आपका समय खूब आनन्दपूर्वक बीतेगा। प्रकृति के सानिद्ध्य में पर्यटन पर जाएंगे। सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी।
🏵वृषभ— आज के दिन आपके शरीर में स्फूर्ति व मन में उत्साह का अभाव रहेगा। नौकरी में उच्च पदाधिकारियों के नकारात्मक व्यवहार का भोगी बनना पड़ेगा। राजकीय कठिनाइयां बाधक बनेंगी। महत्व के कार्य आज न करें।
🏵मिथुन— नए कार्य का आयोजन करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए दिन अनुकूल है। व्यवसाय में लाभदायक परिणाम मिलेंगे। पदोन्नति मिलेगी। व्यापार में नयी दिशाएं खुलती हुई प्रतीत होंगी। रुके हुए कार्य परिपूर्ण कर पाएंगे।
🏵कर्क— आप सृजनशक्ति का उत्तम उपयोग कर सकेंगे। तन-मन से ताज़गी और स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। अत्यधिक विचारों से मन विचलित बनेगा। आज किसी के साथ बौद्धिक चर्चा का अवसर आएगा।
🏵सिंह— मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। घर में सुख-शान्ति का माहौल रहने से प्रसन्नता का अनुभव होगा। आर्थिक लाभ और काम में सफलता मिलेगी। दैनिक बीमारी में राहत महसूस होगी।
🏵कन्या— मानसिक रूप से भय अनुभव करेंगे। किसी न किसी बात की चिन्ता आपको परेशान करेगी। पारिवारिक सदस्यों एवं सगे-सम्बन्धियों से अनबन होने की सम्भावना है। माता का स्वास्थ्य खराब होगा।
🏵तुला— आज का दिन नए कार्य की शुरुआत करने के लिए शुभ है। मित्रों और सगे-सम्बन्धियों के आगमन से घर में प्रसन्नता रहेगी। हाथ में लिए हुए कार्य सफलता पूर्वक पुरे होंगे। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
🏵वृश्चिक— शारीरिक व मानसिक रूप से आज आपका दिन प्रफुल्लित रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ घर में उत्सव का वातावरण रहेगा। सुरुचिपूर्ण भोजन का आनन्द लेंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन लाभदायक है।
🏵धनु— आज आपको आर्थिक आयोजन और पूंजी निवेश करते समय खूब ध्यान रखने की सलाह है। मित्रों तथा स्वजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे। लालचवृत्ति आपको नुकसानी में न धकेले, इसका ध्यान रखे।
🏵मकर— वाणी और व्यवहार में संयम रखने की सलाह है। परिवार जनों के साथ मनमुटाव नहीं हो, उसका ध्यान रखें। पूंजी निवेश का आयोजन करेंगे। आर्थिक लाभ होगा। स्वास्थ्य सम्बंधित कुछ शिकायत रहेगी।
🏵कुम्भ— नकारात्मक व्यवहार आपको हताश करेगा। खाने-पिने के कारण स्वास्थ्य खराब होगा। क्रोध को नियंत्रण में रखना होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होगी। धन की कमी रहेगी।
🏵मीन— परिवार विवाद उत्पन्न होने से मनमुटाव होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के बारे में चिन्ता रहेगी। सांसारिक विषयों के बारे में उदासीन रहेंगे। सार्वजनिक जीवन में अपयश मिलने का योग है।
Comments