बिंदास बोल @ ज्योतिष
💥30 जुलाई 2020 राशिफल💥
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ हरीश शर्मा ज्योतिष मार्तण्ड के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 श्रावण शुक्ल एकादशी गुरुवार, तारीख 30 जुलाई 2020, सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।
💥राहुकाल मध्याह्न 14 बजकर 08 मिनट से 15 बजकर 50 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल दक्षिण में रहेगा।
🏵अभिजीत महूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
💥एकादशी तिथि रात्रि 23 बजकर 51 मिनट तक उपरांत द्वादशी तिथि रहेगी।💥अनुराधा नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 40 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा।💥ब्रह्म योग मध्याह्न 13 बजकर 15 मिनट तक उपरांत एन्द्र योग रहेगा।
💥वणिज करण मध्याह्न 12 बजकर 32 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
चौघड़िया आज का शुभ समय
🌀शुभ 05 बजकर 41 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तक
🌀चर 10 बजकर 45 मिनिट से 12 बजकर 27 मिनिट तक
🌀लाभ 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 08 मिनट तक।
🌀अमृत 14 बजकर 08 मिनट से 15 बजकर 50 मिनट तक।
💥चंद्रमा दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
🌿30 जुलाई गुरुवार: श्री पुत्रदा, पवित्रा एकादशी।
🌿31 जुलाई शुक्रवार: श्री पवित्रा द्वादशी
🌀01 अगस्त शनिवार: श्री शनि प्रदोष, अश्वत्थ मारुति पूजन
🌿03 अगस्त सोमवार: रक्षा बंधन, भद्रा प्रातः 9.28 तक उपरांत रक्षा बंधन आरंभ, श्रावणी नारियली पूजन, कोकिला व्रत पूजन, सत्य पूर्णिमा व्रत
12 राशियो के जातको का राशिफल
🏵मेष- आज का दिन श्रेष्ठ है. कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. धैर्य से निर्णय सफलता के रास्ते खोलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. भविष्य को लेकर चिंता की जरूरत है.
🏵वृषभ- दिन सामान्य रहेगा. आज जीवनसाथी के करियर को लेकर कुछ अच्छी खबर आएगी. किसी धार्मिक स्थल पर जाना हो सकता है. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
🏵मिथुन- दिन शुभ रहेगा. आज दोस्तों का समर्थन मिलेगा. दफ्तर के काम से संबंधित यात्रा करनी पड़ेगी. किसी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. शुभ यात्रा योग बन रहे है।
🏵कर्क- किसी काम को लेकर भागदौड़ होगी. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. परिवार के मामलो में घर के सभी लोगों का सहयोग मिलेगा. सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.
🏵सिंह- दिन शुभ रहेगा. आज कारोबारियों को बंपर धन लाभ होगा. छात्रों को मेहनत का परिणाम मिलेगा. दफ्तर में किसी काम में ज्यादा समय लगेगा. रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे.
🏵कन्या- दिन सामान्य बीतेगा. आज लोगों का सहयोग मिलेगा. कारोबारियों को काम के संबंध में यात्रा करनी पड़ सकती है. आय के नए जरिए बन सकते हैं.
🏵तुला- दिन सामान्य रहेगा. किसी पुरानी बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं. आज घर पर कोई दोस्त आएगा. दफ्तर के काम में बाधाएं आ सकती हैं. शुभ समाचार के संकेत है।
🏵वृश्चिक- दिन शुभ रहेगा. दफ्तर में जरूरी काम पूरे होगे. सेहत शानदार रहेगी. रिश्तों में मजबूती आएगी. कारोबार में लाभ मिलेगा. दैनिक कार्यों में सफलता मिलेगी.
🏵धनु- दिन शुभ रहेगा. आज आपके काम मन के अनुसार पूर्ण होंगे. बच्चों के साथ समय बिताएंगे. किसी पुराने मित्रो से मुलाकात हो सकती है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है।
🏵मकर- दिन सामान्य रहेगा. किसी रिश्तेदार का विचारों को लेकर विरोध सहना पड़ सकता है. आज नया सीखने का मन बनाएंगे. सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.
🏵कुंभ- दिन उत्तम रहने वाला है, आज जिस जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं वो पूरा होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कारोबार में साझेदारी होगी.
🏵मीन- दिन शुभ रहेगा. शुभ समाचार मिलने का योग बन रहा है. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. छात्रों के लिए दिन शानदार है. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा बीतेगा.
Comments