बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस कमिशनरेट की ओर जारी सूचना के अनुसार शिवदासपुरा थाना इलाके में रेलवे के प्रह्लादपूरा अंडरपास पर अमोनिया गैस से भरा हुआ टैंकर में रिसाव की घटना हुई है। राधा स्वामी सत्संग व्यास की पुलिया की है ये घटना। जगतपुरा होते हुए महल रोड जहां खत्म हो रहा है उसी जगह पर प्रह्लाद पुरा रेलवे अंडरपास है ।
घटना स्थल से करीब रात 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैस ज्वलनशील नहीं है। इससे आंखों में जलन हो जाती है और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है।
Comments