बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान पुलिस परिवार कल्याण सोसायटी की अध्यक्ष डॉ प्रतिभा यादव ने सोमवार को जल महल स्थित जयपुर ग्रामीण एवं सीआईडी अपराध शाखा की लाइन का दौरा किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों के परिवार जनों से मिलकर उनके हालचाल जाने।उन्होंने महिला बेरिक शिशु गृह, पुस्तकालय एवं मैस का निरीक्षण भी किया। पुलिस लाइंस के रखरखाव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बच्चों के लिए पुस्तकालय, पार्क एवं खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ महिलाओं के लिए पेंटिंग ब्यूटीपार्लर, सिलाई बुनाई के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया ।
यादव ने बच्चो को मोबाइल एवं टीवी से दूर रखकर खेलकूद गतिविधियों में रुचि विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने युवा बच्चों के लिए कौशल विकास, व्यक्तित्व विकास, करियर काउंसलिंग एवं सुसज्जित पुस्तकालय की आवश्यकता बताई। उन्होंने नशा मुक्ति एवं चिकित्सकीय परामर्श के योजनाबद्ध शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। पुलिस क्वार्टर्स की मरम्मत एवं सामूहिक समस्याओं के लिए विकास समिति बनाकर उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ सदस्य हर्शला मेहरडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद एवं सुरेंद्र सागर मौजूद रहे।
Comments