"योगापीस" को "सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस" सम्मान से नवाजा

बिंदास बोल @ जयपुर : देश की सुप्रसिद्ध योग संस्था "योगा लवर" की ओर से राष्ट्रस्तरीय "तृतीय आईकॉन पुरस्कार" ऑनलाइन समारोह का आयोजन किया गया। इसमे "योगा लवर" द्वारा जयपुर की योग संस्थान "योगापीस" शास्त्री नगर को राष्ट्रीय स्तर पर योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये "सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस" सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर योगापीस और एकम योगा के संस्थापक योग गुरु ढाकाराम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पेज पर प्रतिदिन तीन निशुल्क योगा सेशन 35 दिनों तक चलाया जिसमें देश और विदेश के लगभग 1500000 लोगों ने ऑनलाईन योग का लाभ उठाया। इसी उत्कृष्ट प्रयास के कारण यह पुरस्कार संस्था को मिला है। योगगुरु ने कहा कि यह पुरस्कार राजस्थान की जनता को समर्पित हैं, क्योकि राजस्थान की योगा प्रेमी जनता के विश्वास और सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के चलते अब संस्था ने बहुत ही कम फीस मे नियमित रूप से ऑन लाइन योगा क्लासेस शुरू की है। क्योकि वर्तमान समय में कोविड-19 से बचने की साथ ही अवसाद से भी बचना जरूरी हैं। योगगुरु ढाकाराम ने जनता से कोरोना काल मे संयम व धैर्य रखने, मानसिक तनाव से दूर रहते हुए नियमित योगा करने की अपील भी की।


Comments