अवैध 275 टन बजरी से भरे 8 डंपर-ट्रेलर जब्त व 8 चालक डिटेन

💥जिला विशेष टीम व सदर थाना चित्तौड़गढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 


बिंदास बोल @ जयपुर : दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 22.8.20 को सुबह जल्दी, सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम एवं सदर थाना चित्तौरगढ़ से निरंजन एस आई मय जाब्ता ने संयुक्त रूप से सदर थाना अंतर्गत ओछड़ी टोल नाका के पास पहुंच कर नाकाबंदी की ।


दौराने नाकाबंदी भीलवाड़ा गंगरार की तरफ से बजरी से भरे हुए 7 डंपर व 1 ट्रेलर आये जिसपर बजरी से भरे हुए कुल 8 वाहनों को उनके 8 चालकों सहित डिटेन कर, डिटेन शुदा वाहनों को सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़े कराए गए , जिनमें चैक करने पर करीब 275 टन बजरी भरी हुई पाई गई । उपरोक्त डिटेन शुदा चालकों ने पूछताछ पर बताया की यह बजरी भीलवाड़ा बनास नदी से भरकर एमपी , प्रतापगढ़ की तरफ लेकर जा रहे थे । चालको के पास चैक करने पर बजरी परिवहन करने हेतु कोई वैध रॉयल्टी राशिद नही होना पाया गया ।


💥परिवहन करने वाले वाहन डंपर/ ट्रैलर चालको के नाम पते पूछने पर उन्होंने अपने नाम


1.मुकेश पिता शंकर लाल जाट निवासी सुलीखेड़ा, थाना गंगरार


2.मुकेश पिता सीताराम अहीर निवासी तख्तपुरा, थाना हमीरगढ़,भीलवाड़ा


3.दिनेश पिता सुखदेव गुर्जर निवासी सकड़ो का खेड़ा ,थाना मगरोप,जिला भीलवाड़ा


4.लोकेन्दर सिंह पिता रघुवीर सिंह राजपूत निवासी हासियाश थाना मगरोप,जिला भीलवाड़ा


5.कालू पिता भेरूलाल कीर निवासी कीरो की झोपड़िया ,थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा


6.विनोद पिता शांतिलाल कीर निवासी कीरो की झोपड़िया, थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा


7.रतनलाल पिता देवा कीर निवासी किरो की झोपड़िया थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा


8.बाबूलाल पिता सत्यनारायण माली निवासी हमीरगढ़ थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाडा होना बताया । उक्त कार्यवाही की सूचना माइनिंग विभाग के खनिज कार्यदेशक जमनाशंकर को दी गई जिनके द्वारा सदर थाना पहुँच कर बजरी से भरे 7 डंपर व 1 ट्रेलर को जब्त कर ,उनके 8 चालको के विरुद्ध एम एम डी आर एक्ट में विधिनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं ।


Comments