दिगंबर जैन श्रद्धालुओ ने वीतराग धर्म का "उत्तम क्षमा" लक्षण मनाया

💥उत्तम छिमा गहो रे भाई.. इह भव जस पर भव सुखदाई..



💥दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के दशलक्षण महापर्व शुरु


 💥मंदिर मे प्रवेश निषेध होने के कारण ऑन लाइन हुई प्रतियोगिताएं व प्रवचन


💥ऑनलाइन धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता आज


बिंदास बोल @ जयपुर : दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के दशलक्षण महापर्व रविवार 23 अगस्त से शुरू हुए। पहले दिन वीतराग धर्म का उत्तम क्षमा लक्षण भक्ति भाव से मनाया गया। दिगम्बर जैन मंदिरो मे प्रातः श्रीजी के नित्याभिषेक व शांति धारा की गई।दर्शनार्थियों के लिए मंदिर मे प्रवेश निषेध होने के कारण घरों में ही क्षमा धर्म की पूजा अर्चना व महाआरती की गई। 



💥इसके अलावा उत्तम क्षमा पर संतो व विद्वानों के ऑनलाइन प्रवचन हुए जिसमें बताया गया कि क्षमा ग्रहण करने से इस भव के साथ अगले जन्म में भी सुख मिलता है। क्रोध का अभाव ही क्षमा है। इसलिए कहा गया है कि क्षमा वीरस्य भूषणम अर्थात क्षमा वीरगतियों का आभूषण है।राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से ऑन लाइन घर घर आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता भी हुई। 23 अगस्त से पुष्पांजलि व्रत चालू हुए जो 27 अगस्त तक चलेगे। इसे फल फान्दन भी कहते हैं। 


💥उत्तम मार्दव लक्षण आज


अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद् के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने बताया कि आज सोमवार को वीतराग धर्म का उत्तम मार्दव लक्षण मनाया जाएगा। साथ ही सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्व नाथ का गर्भ कल्याणक दिवस भी मनाया जावेगा कोरोना संक्रमण के कारण दर्शनार्थियों के लिए जैन मंदिर बन्द होने के कारण जैन बन्धु अपने घर में ही पूजा अर्चना करेगें। उन्होने बताया कि प्रतिदिन धर्म के एक लक्षण की पूजा अर्चना होगी और जैन संतो व विद्वानों के प्रवचन होगे जिनका श्रद्धालु ऑन लाइन लाभ उठाएंगे । 


💥ऑन लाइन धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता आज


युवा महासभा के तत्वावधान में सोमवार को जैन युवा महिला फैडरेशन के संयोजन में धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता होगी। 2 ग्रुपो में होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल होने वालो को ऑनलाइन विडियो संयोजकों को भिजवाना होगा।


Comments