एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में लाईव झांकी के जरिए दिया "जीओ और जीने दो" का संदेश

💥दशलक्षण पर्व पर निर्भया स्क्वाड ने "भगवान महावीर के समक्ष गाय व शेर के एक साथ रहने" की सजाई लाईव झांकी


💥एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे सकल दिगम्बर जैन समाज ने मनाया संयम लक्षण पर्व और दिया कोरोना बचाव का संदेश


बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस कमिशनरेट जयपुर की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत निर्भया स्कवाड ने शुक्रवार को जवाहर सर्किल पर भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म के साथ साथ कोरोना से बचाव का संदेश दिया । दशलक्षण पर्व के उपलक्ष्य मे नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे भगवान महावीर के समक्ष "गाय व शेर के एक साथ रहने" की लाईव झांकी सजाकर जियो और जीने दो का संदेश दिया गया।


इस मौके पर निर्भया स्क्वाड टीम व राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर द्वारा स्लोगन पट्टिकाओ द्वारा जैन धर्म के सिद्धांतों अहिंसा, संयम, शाकाहार, पानी छान कर पीना, रात्रि भोजन का त्याग माध्यम से कोरोना संक्रमण के लिये जागरूकता का संदेश दिया। सुनीता मीना ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी का ध्यान रखे ।


साथ ही उन्होने


कोरोना के बचाव के लिये भगवान महावीर के सिद्धांत जैसे पानी उबाल या छानकर पीए, शाकाहारी भोजन ग्रहण करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है, कोरोना से सतर्क रहे । बुखार, खांसी, सासं की तकलीफ होने अस्पताल जाए। 10 साल से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती महिलाओ व 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखे । इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज ने निर्भया स्क्वाड के फ्लेग मार्च पर फूलो की बारिश कर स्वागत किया।


फ्लेग मार्च के दौरान राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन व प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने एडीशनल डीसीपी सुनीता मीना का शाल ओढाकर व भगवान महावीर की फोटो भेट देकर सम्मान किया।


वही बिंदास बोल की सम्पादक व पत्रकार रीमा गोधा ने सुनीता मीना का सम्मान कर लक्ष्मी-गणेश भेट दिये। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष बैद, समाज सेविका स्वग्रही माओ, समाज सेविका व पत्रकार रीमा गोधा, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष सी एस जैन, संयुक्त महामंत्री रेखा पाटनी, संगठन मंत्री विनोद छाबड़ा व सांगानेर सम्भाग अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया उपस्थित थे।


Comments