पत्रकार जगत ने खोया संघर्षशील वरिष्ठ पत्रकार
बिदास बोल @ जयपुर : राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार वशिष्ठ कुमार शर्मा का देवलोक गमन हो गया। वशिष्ठ कुमार जी गांधीवादी विचारधारा के उच्च दर्जे के ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने अपने लिए कुछ नहीं किया और पत्रकारों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उनका अचानक चला जाना पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना बहुत मुश्किल है।
वशिष्ठ कुमार ने अपने छात्र जीवन में अनेक राज्य स्तरीय छात्र आन्दोलनों का नेतृत्व व संचालन किया ।
1954 से उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में क़दम रखा ।उन्होंने राजस्थान के बाहर के अनेक प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्व किया और समाचार पत्र 'जनपद' के संस्थापक संपादक रहे ।
वे पत्रकार संगठनों में जीवन पर्यन्त सक्रिय रहे । वे पत्रकारों के सबसे पुराने संगठन 'इण्डियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स' के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे। साथ ही उन्होंने लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के हितों के लिए भी सक्रिय रहते हुए उन्हें प्रदेश स्तर पर संगठित किया । वे पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के संस्थापक सदस्य होने के साथ ही उपाध्यक्ष भी रहे ।
राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ को समृद्ध करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पिंकसिटी प्रेस क्लब और संगठन के मूल्यों में उनकी गहरी आस्था थी।
आदरणीय स्व वशिष्ठ कुमार शर्मा को विनम्र श्रद्धांजलि! 👏💐👏
Comments