जानिए पं हरीश शर्मा से 24 अगस्त 2020 का शुभ मुहूर्त व राशिफल

बिंदास बोल @ ज्योतिष


24 अगस्त 2020 सोमवार का पंचांग व राशिफल 


🔱श्री महाकाल शरणम्🔱


 पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी सोमवार, ईस्वी 24 अगस्त 2020, सूर्य नारायण दक्षिणायण, वर्षा ऋतु।


🌀राहुकाल प्रातः 07 बजकर 32 मिनट से 09 बजकर 09 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।


🏵अभिजीत महूर्त प्रातः 11 बजकर 58 मिनट स 12 बजकर 05 मिनट तक।


💥षष्ठी तिथि मध्याह्न 14 बजकर 32 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।


💥स्वाति नक्षत्र मध्याह्न 15 बजकर 20 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र रहेगा।


💥ब्रह्म योग रात्रि 00 बजकर 28 मिनट तक उपरांत एन्द्र योग रहेगा।


💥तैतिल करण मध्याह्न 14 बजकर 32 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।



🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय


🚩अमृत 05 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 32 मिनट तक


🚩शुभ 09 बजकर 09 मिनिट से 10 बजकर 46 मिनिट तक


🚩चर 14 बजकर 00 मिनट से 15 बजकर 37 मिनट तक।


🚩शुभ 15 बजकर 37 मिनट से 17 बजकर 13 मिनट तक।


🏵आज प्रातःकालीन गोचर ग्रह की स्थिति अनुसार


प्रातः कालीन कुंडली 06.03 के अनुसार प्रथम भाव में सूर्य, चंद्र एवं बुध सिंह राशि मे, केतु गुरु पंचम स्थान में धनु राशि के, शनि मकर के छठे स्थान पर, मंगल नवम स्थान में मेष राशि के, शुक्र राहु मिथुन राशि के एकादश स्थान में विराजमान है, जिनके स्वामी मंगल गुरु सूर्य है उनके लिए गोचर अच्छा रहेगा। 


🏵आज का चन्द्रबल- मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि के लिए श्रेष्ठ है।


💥चंद्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा।


🏵मेष- आज के दिन अपने निजी विचारों सुदृढ रखे, घर के तथा परिवारजनों के कार्य करते समय आपको समाधानकारी व्यवहार अपनाना उचित रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखे। 


🏵वृषभ- विचारों की स्थिरता के कारण सभी कार्य आप अच्छी तरह से कर सकेंगे। आज मनोरंजन, सौंदर्य-प्रसाधन, आभूषण आदि के पीछे खर्च होगा। परिवारजनो के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे।


🏵मिथुन- किसी से झगडा न हो जाए इसका ध्यान रखें । स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। खासकर आँखों की पीडा हो सकती है। अकस्मात का योग है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। 


🏵कर्क- नौकरी और व्यापार में भी लाभ के संकेत हैं। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। 


🏵सिंह- सकारात्मक असर होने से आप पर प्रसन्न रहेंगे। आप आज अपना कार्य दृढ मनोबल और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संपन्न करेंगे। पिता के साथ सम्बंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा। 


🏵कन्या- कार्य में मंदता रहेगी। नौकरी या व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मचारी और ऊपरी अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा। स्वास्थ्य के विषय में चिंता होगी, घर मे मतभेद भी हो सकता है।


🏵तुला- हितशत्रुओं से भी सावधान रहिएगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। फिर भी आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। आध्यात्मिक चिंता के द्वारा मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे।


🏵वृश्चिक- आज मनोरंजन का दिन है। मित्रों के साथ पार्टी में आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। वस्त्राभूषण, वाहन तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।


🏵धनु- मानसिकरुप से प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नौकरी और व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा। आपका अपेक्षित सहकार मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी।


🏵मकर- शारीरिकरुप से आपमें आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मानसिकरुप से भी आपको चिंता सताएगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भाग्य का सहकार नहीं मिलेगा। 


🏵कुंभ- अस्वस्थता का अनुभव होगा। संपत्ति के मामले में संभलकर चलने जैसा है। माता से लाभ होगा। विद्याप्राप्ति के लिए आज अनुकूल दिन है। आर्थिक आयोजन भी अच्छी तरह से होंगे।


🏵मीन- मन में दृढता रहने से आप अपना कार्य बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। भाई-बंधुओ के साथ संबंधो में निकटता आयेगी। सामाजिक रुप से मान-सम्मान में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।


Comments