बिंदास बोल @ ज्योतिष
💥25 अगस्त 2020 मंगलवार राशिफल💥
🔱जय श्री महाकाल🔱
पँ. हरीश शर्मा"ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री प्रमादी नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2077 श्री शक संवत् 1942 भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी मंगलवार, ईस्वी 25 अगस्त 2020, सूर्य नारायण दक्षिणायण, वर्षा ऋतु।
🌀राहुकाल मध्याह्न 15:36 बजे से 17 :17 बजे तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।
🏵अभिजीत महूर्त प्रातः 11: 58 बजे से 12:05 बजे तक।
💥सप्तमी तिथि मध्याह्न 12 बजकर 23 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।
💥विशाखा नक्षत्र मध्याह्न 13 बजकर 59 मिनट तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र रहेगा।
💥एन्द्र योग रात्रि 21 बजकर 48 मिनट तक उपरांत वैधृति योग रहेगा।
🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
🚩चर 09 बजकर 09 मिनट से 10 बजकर 46 मिनट तक
🚩लाभ 10 बजकर 46 मिनिट से 12 बजकर 22 मिनिट तक
🚩अमृत 12 बजकर 22 मिनट से 13 बजकर 59 मिनट तक।
🚩शुभ 15 बजकर 37 मिनट से 17 बजकर 13 मिनट तक।
🏵आज प्रातःकालीन गोचर ग्रह की स्थिति अनुसार*-
प्रातः कालीन कुंडली 06.03 के अनुसार प्रथम भाव में सूर्य, चंद्र एवं बुध सिंह राशि मे, केतु गुरु पंचम स्थान में धनु राशि के, शनि मकर के छठे स्थान पर, मंगल नवम स्थान में मेष राशि के, शुक्र राहु मिथुन राशि के एकादश स्थान में विराजमान है, जिनके स्वामी मंगल गुरु सूर्य है उनके लिए गोचर अच्छा रहेगा।
🏵आज का चन्द्रबल- मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि के लिए श्रेष्ठ है।*
🏵मेष: योजनाओं का सफल संपादन भी करेंगे। कार्य करने के तरीके में बदलाव की आवश्यकता है। पारिवारिक कलह हो सकती है। नये लोगो से मुलाकात होगी जानपहचान बढ़ेगी।
🏵वृषभ: अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आपके लिए आज का दिन फलदायक रहने वाला है।
🏵मिथुन: भावनात्मक रहेगें। बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा।आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं। कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।
🏵कर्क: अपनी बुद्धि से बड़ी समस्या का भी हल निकाल लेंगे। आज के दिन आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। अपने समय का सही सदुपयोग करें। आज आपकी तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे।
🏵सिंह: परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ सम्बंधों में दृढता आएगी, जो कि आगे चलकर लाभदायी रहेगा।
🏵कन्या: निर्णय लेने में कोई संकोच न करें खुलकर अपनी बात रखें और निर्णय लें। धन प्राप्ति के योग बन रहें हैं। आपकी वाणी आपके सफल जीवन का आधार है आपकी बातें लोगो का दिल जीत लेती है।
🏵तुला: आज कई यात्राओं में धन लगेगा। कोई भी कार्य में जोखिम लेने से बचें। धन को संचित करें आगे चलकर व्यापार वृद्धि में आपके काम आएंगे। फैसला लेने से पहले सोच विचार जरूर कर लें।
🏵वृश्चिक: नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। संभवत: प्रवास न करें। मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।
🏵धनु: कार्यभार की अधिकता रहेगी। आलस्य त्याग कर समय का सदुपयोग करेंगे। खुशहाली का माहौल रहेगा। भाग्यवृद्घि के योग हैं। कार्य को प्रारंभ करने के लिए अच्छा दिन है |
🏵मकर: अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।
🏵कुंभ: परिवार में कलह की स्थिति न बने, इसके लिए आपको प्रयास करना होगा। खानपान का ध्यान रखें। काम को लेकर चल रही बातचीत एक नाजुक दौर में है, धैर्य रखें, सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं।
🏵मीन: धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा।
Comments