कायस्थ समाज ने किया पौधारोपण

बिंदास बोल @ जयपुर : कायस्थ सभा जयपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और कायस्थ समाज प्रताप नगर के संयुक्त तत्वाधान में प्रताप नगर सांगानेर स्थित केशव पार्क में रविवार को पौधारोपण किया गया। कायस्थ जनरल सभा ने इस वर्ष जयपुर शहर में 10,000 पौधे  लगाने का संकल्प लिया है इसी संकल्प के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में पौधे लगाए जा रहे हैं कार्यक्रम में अनिल माथुर देवेंद्र सक्सेना मधुकर अरुण सक्सेना राजेश सक्सेना संजीव सक्सेना रवि माथुर दी प्रकाश माथुर मीरा सक्सेना पूनम सक्सेना कार्तिकेय सक्सेना सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया ।


Comments