मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार.. एक मोटरसाईकिल बरामद

💥भूमाफिया घनश्याम शर्मा गिरफ्तार 


(पूर्व में भी जमीन सम्बन्धित व लडाई झगडे के करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है) 


बिंदास बोल @ जयपुर : मनोज कुमार पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि भूमाफिया /वाहन चोरी/सम्पति सम्बन्धित अपराध की बढ रही घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतू हरिपाल सिंह थानाधिकारी थाना सांगानेर सदर, ओमप्रकाश सउनि, राजेश चौधरी कानि 8851, जगदीश कानि 8339 की टीम का गठन किया गया।


💥💥💥


इसी दौरान थाना सांगानेर सदर पर 22 अगस्त 20 को परिवादीया रचना स्वामी निवासी इन्द्रपुरी गोविन्दपुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर ने दर्ज कराया कि दिनांक 21 अगस्त 20 को रात करीब 10 बजे मेरे प्लाट पर घनश्याम शर्मा व उसके साथियों ने मेरे प्लाट के बाउन्ड्री को तोड दिया व छेडछाड की। जिस पर प्रकरण संख्या 433/20 दर्ज कर आरोपीयो की तलाश की गई। महिला व भूमि सम्बन्धित मामला होने पर टीम सांगानेर सदर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के भीतर भूमाफिया घनश्याम शर्मा पुत्र भगवान सहाय शर्मा, जाति-ब्राहमण उम्र-35 साल, निवासी-गोविन्दपुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण को गिरफ्तार किया जाकर अन्य साथियो की तलाश जारी है। पूर्व में भी भूमाफिया घनश्याम शर्मा के खिलाफ करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है।


💥💥💥


पूर्व में थाना सांगानेर सदर पर परिवादी सत्यनारायण शर्मा पुत्र घासीलाल शर्मा निवासी गांव हरिपुरा थाना पीपलू टोंक ने दर्ज करवाया था कि मेरी मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर नं आर जे 14 जेई 8252 को योगेन्द्र नगर सीतापुरा पर खडी की थी थोडी देर बाद देखी तो नही मिली। जिस पर प्रकरण संख्या 132/2020 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर मुल्जिमानो की तलाश की गई। सम्पति सम्बन्धित/वाहन चोरी में चालान शुदा अपराधियों से पुछताछ की जाकर सियाराम पुत्र मीठालाल जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी खेजडी खुर्द तहसील कोटखावदा जयपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शुदा मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।


Comments