निर्भया स्क्वाड ने रामदेव जयंती व तेजा दशमी पर सजाई लाईव झांकी

बिंदास बोल @ जयपुर : लीलण घोड़ी सोवणी मोतिया जड़ी लगाम खरनालिया रा वीर तेजाजी ने झुक - झुक करूं प्रणाम आपको और आपके परिवार को श्री वीर तेजाजी दशमी की घणी घणी शुभकामनाएं के साथ निर्भया स्क्वाड टीम ने मनाई तेजा दशमी व रामदेव जयंती । इस मौके पर एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे रामदेव जी और तेजाजी की लाईव झांकी के जरिए कोरोना को हराने का संदेश दिया। साथ ही सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करने व सभी पर्व घर में ही मनाने या ऑनलाइन मनाने का संदेश दिया। झांकी के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलने, मास्क लगाकर रहने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, इंडिया जीतेगा कोरोना हारेगा का संदेश दिया। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना ने महिलाओं को संदेश दिया कि डरे नहीं कोई भी परेशानी हो तो 1090 पर 100 नंबर या 112 नंबर पर कॉल करें 7300363636 एवं 8764 86 8200 व्हाट्सएप लाइन पर भी कॉल कर सकते हैं निर्भय रहे क्योंकि निर्भया आपके साथ है । साथ ही महिलाओ, बच्चों और बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जागृत कर उन्हें कानून के बारे में जानकारी भी दी।


Comments