ऋषि पंचमी पर पारीक समाज ने मनाया राखी का त्यौहार

(फोटो : दिनेश सैनी)


बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना संक्रमण के चलते गुलबी नगरी में ऋषि पंचमी का त्यौहार सादगी पूर्वक मनाया गया। ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर समाज के कई वर्गो द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। इस शुभ मौके पर आलोक पारीक (महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी जयपुर शहर) ने बताया कि ऋषि पंचमी के उपलक्ष्य मे पारीक समाज द्वारा सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए रक्षाबंधन का त्यौहार सादगी से मनाया। भाई-बहिन के पवित्र प्रेम के प्रतीक इस त्यौहार पर बहिने अपने भाई के रक्षासूत्र बाँधती है और भाई अपनी बहिन की रक्षा की शपथ लेता है। इस दिन बहिने अपने भाई के लिये व्रत रखती है और भाई को रक्षासूत्र बांधकर भोजन करवाने के बाद ही व्रत खोलती है।


Comments